UP Elections 2022: कोई बनना चाहता था IAS तो कोई डॉक्टर, आज यूपी की राजनीति का बड़ा नाम बन चुके हैं ये चर्चित चेहरे
मायावती यूपी की बहुत बड़ी नेता हैं. वह चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. पढ़ाई के दिनों में मायावती सिविल सर्विसेज की तैयारी करती थीं. वह आईएएस अफसर बनना चाहती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात कांशीराम से हुई. कांशीराम ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. आज मायावती राजनीति का कितना बड़ा नाम हैं ये बताने की जरूरत नहीं है.
मायावती की ही तरह मुलायम सिंह यादव भी अपने परिवार के पहले शख्स थे जो राजनीति में आए. मुलायम को उनके पिता पहलवान बनाना चाहते थे. मुलायम पहलवानी करते भी थे. लेकिन किस्मत ने उनके लिए नेता बनना लिखा था.
डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. वह दो बार कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिंपल यादव पढ़ाई के बाद कॉरपोरेट वर्ल्ड में जाना चाहती थीं. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री भी ली है.
संघमित्रा मौर्य कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं. उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री भी ली है. हालांकि डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद संघमित्रा ने राजनीति का रुख कर लिया.
अदिति सिंह रायबरेली से विधायक हैं. राजनीति कभी उनकी पहली पसंद नहीं थी. उन्होंने अमेरिका से एमबीए की डिग्री ली है. वह भी कॉरपोरेट वर्ल्ड में जाना चाहती थीं. लेकिन पिता ने उन्हें राजनीति में लॉन्च कर दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -