Mulayam Singh Yadav और मायावती ही नहीं, ये नेता भी एक से ज्यादा बार बन चुके हैं यूपी के सीएम
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का कीर्तिमान बसपा सुप्रीमो मायावती के नाम है. वह चार बार यूपी की सीएम रह चुकी हैं. बतौर सीएम उनका आखिरी कार्यकाल 2007 से 2012 तक था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमायावती के धुर विरोधी और देश के बड़े नेता मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हालांकि एक बार भी वह पूरे पांच साल तक सीएम की कुर्सी पर काबिज नहीं रह सके.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे नारायण दत्त तिवारी अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह भी उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं.
नारायण दत्त तिवारी की तरह कांग्रेस पार्टी के ही चंद्रभान गुप्ता भी तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे.
दिवंगत किसान नेता और लोकदल के संस्थापक चौधरी चरण सिंह देश के पीएम थे. वह दो बार यूपी के सीएम की कुर्सी पर भी रहे थे.
चौधरी चरण सिंह के अलावा बीजेपी के कल्याण सिंह भी दो बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. कल्याण सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -