UP Politician Couples: स्वाति सिंह से रानी पक्षलिका तक, एक्टिव पॉलिटिक्स में हैं यूपी BJP के ये चर्चित कपल्स
बीजेपी विधायक स्वाति सिंह योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला कल्याण-बाल विकास राज्य मंत्री हैं. वह 2017 में लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं और मंत्री बनी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वाति के पति का दयाशंकर सिंह भी बीजेपी में हैं. दयाशंकर सिंह यूपी बीजेपी में प्रदेश उपाध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य हैं. वह भी बीजेपी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन हार गए थे.
रानी पक्षलिका सिंह आगरा की बाह सीट से बीजेपी की एमएलए हैं. वह 2017 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीती थीं.
रानी पक्षलिका सिंह के पति भी नेता हैं और बीजेपी में हैं. पक्षलिका सिंह के पति हैं महेंद्र अरिदमन सिंह हैं. वह अखिलेश सरकार में मंत्री भी थे. अब यह दंपति बीजेपी में है.
संजय सिंह अमेठी राज परिवार से हैं. वह सालों तक कांग्रेस के बड़े नेता रहे. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.
संजय सिंह की पत्नी हैं अमीता सिंह. अमीता भी राजनीति में हैं और दो बार अमेठी शहर से विधायक रह चुकी हैं. अमीता भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -