UP Elections: इस सीट पर मुलायम सिंह यादव के परिवार का है दबदबा, मोदी लहर में भी हुई थी जीत
उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले करीब तीन दशक से मुलायम सिंह यादव बड़ा नाम बने हुए हैं. वह तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. उनके बेटे अखिलेश यादव भी यूपी के सीएम रहे हैं. मुलायम के भाई शिवपाल यादव भी प्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवपाल यादव इस बार भी जसवंतनगर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. पिछली बार भी वो वहीं से जीतकर विधायक बने थे.
इटावा जिले की जसवंतनगर सीट मुलायम परिवार के काफी करीब रही है. इस सीट से जीतकर मुलायम सिंह सीएम बने थे. इस सीट पर मुलायम परिवार का दबदबा दशकों से बना हुआ है.
इस सीट पर मुलायम परिवार का कोई न कोई व्यक्ति चुनाव लड़ता है और जीतता है. 2017 में मोदी लहर में भी सपा यहां से जीत गई थी. तब शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा के मनीष यादव को हराया था.
मुलायम सिंह यादव 1980 के बाद से इस सीट पर कभी नहीं हारे. वह 1985,1989, 1991 और 1993 में यहां से लड़े और विधायक बने. इसके बाद से लगातार उनके भाई शिवपाल यादव यहां से लड़ रहे और जीत रहे हैं.
शिवपाल यादव यहां से 1996 में पहली बार विधायक बने. उसके बाद 2002, 2007, 2012 और 2017 में भी शिवपाल यहीं से जीते. अब 2022 में भी शिवपाल ने अपने लिये यही सीट चुनी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -