Raja Bhaiya Education: राजा भैया को पढ़ाने के खिलाफ थे उनके पिता, मां ने चोरी छिपे स्कूल में करवाया था दाखिला
रघुराज प्रताप सिंह यूपी में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा से विधायक हैं. रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के नाम मशहूर हैं. राजा भैया पहली बार 1993 में कुंडा से विधायक बने थे. तब से लेकर अब तक वह अपना हर चुनाव जीते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भैया के पिता का नाम उदय प्रताप सिंह और मां का नाम मंजुला देवी है. एक इंटरव्यू में राजा भैया ने बताया था कि उनके पिता उन्हें पढ़ाना नहीं चाहते थे. मां मंजुला के कारण ही वह शिक्षित हो पाए.
दरअसल साल 2013 में राजा भैया ने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता उदय प्रताप सिंह को लगता था कि उनका बेटा पढ़-लिख कर बुजदिल बन जाएगा.
राजा भैया ने बताया था कि उनकी मां को ये कतई मंजूर नहीं था कि उनका बेटा अनपढ़ ही रहे. बकौल राजा भैया मंजुला देवी ने उन्हें उनके पिता की मर्जी के खिलाफ बिना बताए इलाहाबाद पढ़ने भेज दिया.
इलाहाबाद से स्कूलिंग करने के बाद रघुराज प्रताप सिंह लखनऊ चले गए और वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह राजनीति में उतर आए.
राजा भैया कल्याण सिंह, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री भी रहे। अब राजा भैया ने जनसत्ता दल नाम की अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है. उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह आरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -