Raja Bhaiya Case: क्या राजा भैया ने विधायक पर तान दी थी पिस्तौल? जानिए क्या कहते हैं कुंडा MLA
राजा भैया का असली नाम रघुराज प्रताप सिंह है. हालांकि लोग उन्हें राजा भैया के नाम से ही जानते और पुकारते हैं. आज राजा भैया अपनी पार्टी बना चुके हैं. एक समय था जब राजा भैया पर डेढ़ महीने के अंदर कई दर्जन मुकदमे दर्ज हुए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भैया ने बताया था कि मायावती के यूपी सीएम रहते हुए उन पर चोरी, डकैती से जान से मारने की धमकी देने तक जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज हुई थी.
ऐसा ही एक केस काफी चर्चित हुआ था जिसमें कहा गया कि राजा भैया ने लखनऊ में विधायक पूरन सिंह बुंदेला के सिर पर पिस्टल सटा दी थी.
राजा भैया ने इस आरोप पर हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि पूरन सिंह बुंदेला वाला मामला क्या था.
राजा भैया ने कहा कि ये पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप थे. राजा भैया के मुताबिक वह कभी पूरन सिंह बुंदेला से मिले भी नहीं थे.
राजा भैया ने कहा कि उस समय ऐसा माहौल हो गया था कि कुछ भी करके राजा भैया को जेल में डालना है.
राजा भैया ने बताया कि उन पर तो ऐसे भी केस लिखे गए कि मुझसे किसी ने संतरे केले के पैसे मांगे तो मैंने उसे बंदूक सटा दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -