Raja Bhaiya's Father: प्लेन उड़ाने से हथियारों तक का शौक रखते हैं राजा भैया के पिता, जानिए उदय प्रताप सिंह से जुड़ी ये खास बातें
राजा भैया निर्दलीय विधायक होते हुए भी यूपी की राजनीति का बड़ा नाम है. उन्होंने कई सरकारों में मंत्री पद भी संभाले हैं. आज तक अपना एक भी चुनाव न हारने वाले राजा भैया के पिता चाहते थे कि उनका बेटा पॉलिटिक्स में न आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भैया के पिता का नाम उदय प्रताप सिंह है. वह भदरी रियासत के महाराज हैं. साल 2002 में मायावती सरकार में वह जेल भी जा चुके हैं.
राजा भैया के पिता को घुड़सवारी का काफी शौक है. इस उम्र में भी वह घुड़सवारी करते नजर आ जाते हैं.
उदय प्रताप सिंह न सिर्फ हथियार रखने के शौकीन हैं बल्कि बहुत अच्छे शूटर भी हैं. ये बात खुद राजा भैया ने एक इंटरव्यू में बताई थी.
राजा भैया के पिता प्लेन उड़ाना भी जानते हैं. उन्होंने शौकिया तौर पर जहाज उड़ाना सीखा था. वह राजा भैया को भी प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग दे चुके हैं.
राजा भैया के पिता ने आज तक कभी वोट नहीं डाला है. इतना ही नहीं उनके बेटे 1993 से पॉलिटिक्स में हैं लेकिन उदय प्रताप सिंह ने उनके लिए भी कभी वोट नहीं किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -