Raja Bhaiya Family: कोई शूटर तो कोई घुड़सवार, जानिए क्या करते हैं राजा भैया के परिवार के सदस्य
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया यूपी की राजनीति के मशहूर चेहरे हैं. साल 1993 में राजनीति में कदम रखने वाले रघुराज प्रताप सिंह अभी तक चुनावी राजनीति में अपराजित हैं. उन्हें कोई हरा नहीं पाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भैया भदरी रियासत के कुंवर हैं. यह रियासत प्रतापगढ़ जिले में है. राजा भैया के परिवार में उनकी पत्नी, चार बच्चे और माता-पिता हैं.
राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह भदरी रियासत के राजकुमार हैं. वह घुड़सवारी से लेकर एयरक्राफ्ट उड़ाने तक का शौक रखते हैं. उनकी पहचान एक कट्टर हिंदू शख्स की है.
राजा भैया की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी राघवी कुमारी शूटिंग चैम्पियन हैं. छोटी बेटी का नाम बृजेश्वरी है. बृजेश्वरी घुड़सवारी में ट्रेंड हैं.
राजा भैया के दो बेटे हैं. दोनों जुड़वा हैं. बेटों के नाम कुंवर बृजराज और कुंवर शिवराज सिंह हैं. दोनों अभी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.
राजा भैया की पत्नी का नाम भानवी कुमारी है. भानवी कुमारी परिवार की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही अपना व्यापार भी करती हैं. वह लखनऊ की दो कंपनियों में डायरेक्टर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -