Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politicians Elected From Jail: राजा भैया और मुख्तार अंसारी समेत, जेल के अंदर से चुनाव जीत चुके हैं ये नेता
इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में आजम खान और नाहिद हसन जैसे नेता जेल में रहते हुए चुनाव लड़ रहे हैं. पहले भी कई राजनेता जेल में रहकर यूपी विधानसभा का चुनाव जीते. इसमें से कुछ तो मंत्री भी बने.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भैया ने साल 2002 का विधानसभा चुनाव जेल में रहते हुए लड़ा और जीता था. वह कुंडा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे. 2003 में मुलायम सिंह यादव सीएम बने तो राजा भैया को मंत्री भी बनाया था.
मुख्तार अंसारी पूर्वांचल के बाहुबली नेता हैं. वह मऊ सदर सीट से बीएसपी के विधायक हैं. 2017 में मुख्तार जेल के अंदर से ही यह चुनाव जीते थे.
गोरखपुर के बाहुबली विधायक हरिशंकर तिवारी का नाम भी जेल के अंदर रहकर चुनाव लड़ने वालों में शामिल है. वह 1985 में जेल में रहते हुए ही गोरखपुर से लड़े और जीत दर्ज की थी.
अखिलेश सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह 5 बार रायबरेली सदर सीट से विधायक रहे हैं. बीजेपी नेत्री अदिति सिंह उन्हीं की बेटी हैं. अखिलेश सिंह भी जेल में रहते हुए विधानसभा का चुनाव जीते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -