Raja Bhaiya And Shivpal Singh Yadav: प्रॉपर्टी से पार्टी तक, शिवपाल सिंह यादव और राजा भैया में ये तीन बातें हैं कॉमन
राजा भैया और शिवपाल यादव दोनों ही यूपी की राजनीति में चर्चित हैं. राजा भैया कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक हैं तो वहीं शिवपाल यादव इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से एमएलए हैं. दोनों ही नेताओं में ये तीन बातें कॉमन हैं:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भैया और शिवपाल यादव दोनों ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई है और दोनों ही अपनी पार्टी के अध्यक्ष भी हैं.
राजा भैया की पार्टी की नाम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक है. शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी रखा है.
दोनों नेताओं में दूसरी बात जो कॉमन है वो ये है कि दोनों कभी भी अपना कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारे हैं. शिवपाल सारे चुनाव जसवंतनगर और राजा भैया कुंडा सीट से ही लड़े हैं.
राजा भैया और शिवपाल यादव दोनों के ही पास उनकी पत्नियों से कम संपत्ति है. राजा भैया की पत्नी का नाम भानवी कुमारी है तो शिवपाल की पत्नी हैं सरला यादव.
दोनों नेता मुलायम सिंह यादव की काफी इज्जत करते हैं. शिवपाल तो मुलायम के भाई ही हैं. राजा भैया भी कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह मुलायम सिंह की बहुत इज्जत करते थे, करते हैं और आजीवन करते रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -