UP Politicians From Royal Family: राजा भैया से पक्षलिका सिंह तक, राजपरिवार से संबंध रखते हैं यूपी के ये 8 नेता
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ में कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. राजा भैया भदरी रियासत से संबंध रखते हैं. उनके पिता उदय प्रताप सिंह भदरी रियासत के महाराज हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेवती रमण सिंह समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं. कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वह प्रयागराज के पास बरांव रियासत से संबंध रखते हैं.
गरिमा सिंह अमेठी शहर से बीजेपी विधायक हैं. वह दिवंगत वी पी सिंह की भतीजी हैं. गरिमा सिंह मांडा रियासत में पैदा हुईं और अमेठी राजघराने में उनकी शादी हुई थी.
संजय सिंह कांग्रेस के बड़े नेता थे लेकिन अब वह बीजेपी में हैं. वह कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे हैं. संजय सिंह अमेठी के राजपरिवार से संबंध रखते हैं.
स्वार सीट से विधायक रहे नवाब काजिम अली खान रामपुर राजघराने से संबंध रखते हैं. वह सपा और बसपा के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे. पिछले चुनाव में आजम खान के बेटे के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
गोंडा में करनैलगंज सीट से बीजेपी एमएलए अजय कुमार सिंह उर्फ लल्ला भैया बरगदीकोट रियासत से संबंध रखते हैं. वह कई बार विधायक रह चुके हैं.
रानी पक्षलिका सिंह आगरा की बाह सीट से बीजेपी एमएलए हैं. वह चंबल के भदावर रियासत से संबंध रखती हैं. उनके पति राजा अरिदमन सिंह भी राजनीति में हैं.
राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार कांग्रेस की लोकसभा सांसद रही हैं. अब वह बीजेपी में हैं. रत्ना सिंह कालाकांकर रियासत की राजकुमारी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -