Ratna Singh-Aradhana Mishra: हथियारों की शौकीन हैं यूपी की ये 5 महिला नेता, रखती हैं लाखों के असलहे
बीजेपी की अमीता सिंह दो बार अमेठी से विधायक रह चुकी हैं. अमीता पहले कांग्रेस में थीं. अमीता सिंह के पास एक 50 हजार की राइफल, एक 20 हजार की डीबीबीएल गन और एक 50 हजार की पिस्टल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकालाकांकर रियासत की राजकुमारी रत्ना सिंह दो बार कांग्रेस पार्टी से सांसद रही हैं. उनके पास .04 बोर राइफल, कार्बिना राइफल और 32 बोर की एक रिवॉल्वर है. रत्ना सिंह ने अपने सभी हथियारों की कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई थी.
पक्षलिका सिंह आगरा की बाह से बीजेपी एमएलए हैं. उन्होंने 2017 में जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास करीब 50 लाख रुपये की कीमत के 22 बोर की एक एनपीबी राइफल, पिस्टल और डीबीबीएल गन है.
अभिलाषा गुप्ता यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी हैं. वह प्रयागराज से मेयर भी हैं. नंद गोपाल गुप्ता के हलफनामे के मुताबिक अभिलाषा गुप्ता के पास 3 लाख रुपये की पिस्टल और राइफल है.
कांग्रेस के बड़े नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा भी सक्रिय राजनीति में हैं. मौजूदा समय में वह विधायक हैं. आराधना ने बताया था कि उनके पास सवा लाख रुपये के कीमत की पिस्टल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -