UP Female Politicians Father: कोई था मंत्री तो कोई मुख्यमंत्री, यूपी की राजनीति का बड़ा नाम रहे इन महिला नेताओं के पिता
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल यूपी में मिर्जापुर से अपना दल की सांसद हैं. अनुप्रिया पटेल के पिता यूपी की राजनीति का चर्चित चेहरा थे. उन्होंने ही साल 1995 में अपना दल की स्थापना की थी. 2009 तक वह अपनी पार्टी को काफी ऊपर तक ले गए. 2009 में सोनेलाल पटेल के निधन के बाद उनकी बेटी अनुप्रिया ने उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार प्रतापगढ़ से लोकसभा की सांसद रहीं. 2019 में रत्ना सिंह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में चली गईं. रत्ना सिंह के पिता दिनेश सिंह बड़े कांग्रेसी थे. दिनेश सिंह पहले बांदा फिर प्रतापगढ़ से कांग्रेस सांसद रहे. वह 1969-70 और 1993-95 में इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव की सरकार में विदेश मंत्री भी रहे थे.
रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं. पहले वह कांग्रेस में थीं. रीता बहुगुणा जोशी के पिता हेमवंती नंदन बहुगुणा यूपी पॉलिटिक्स के बड़े नाम थे. वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे थे. हेमवंती नंदन के निधन के बाद रीता उनकी राजनीति को आगे बढ़ा रही हैं.
अदिति सिंह रायबरेली सदर सीट से एमएलए हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनी थीं. हालांकि अब अदिति बीजेपी में हैं. अदिति के पिता अखिलेश सिंह का यूपी की राजनीति में अच्छा खासा नाम था. वह सोनिया गांधी के करीबी भी रहे. रायबरेली सदर से ही अखिलेश सिंह 5 बार विधायक रहे थे.
प्रतापगढ़ में रामपुर खास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा के पिता प्रमोद तिवारी हैं. प्रमोद तिवारी यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं. रामपुर खास से ही प्रमोद तिवारी 9 बार विधायक रहे. अब वह राज्यसभा सदस्य हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -