Politicians Interfaith Love Marriage: प्यार में जाति-धर्म की दीवार तोड़ पेश की मिसाल, इन 5 बड़े नेताओं ने की है लव मैरिज
फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं. फारूक की पत्नी का नाम मौली अब्दुल्ला है. मौली ईसाई परिवार से हैं. दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव ने डिंपल यादव से शादी की है. डिंपल उत्तराखंड के राजपूत परिवार से हैं. दोनों ने लव मैरिज की है. इस शादी के लिए पहले अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव तैयार नहीं थे. लेकिन परिवार और बेटे के दबाव में उन्हें हां कहना पड़ा था.
शाहनवाज हुसैन बीजेपी के बड़े नेता हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में शाहनवाज मंत्री भी रहे. शाहनवाज ने रेनू शर्मा से शादी की है. रेनू हिंदू परिवार से हैं तो वहीं शाहनवाज मुसलमान. लेकिन इनके प्यार में धर्म आड़े नहीं आ सका.
सचिन पायलट कांग्रेस के चर्चित नेता हैं. उनकी पत्नी हैं सारा अब्दुल्ला. सारा फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं. लंदन में पढ़ाई के दौरान सचिन और सारा की मुलाकात हुई थी. दोनों के ही परिवार वाले पहले इस शादी के खिलाफ थे. लेकिन अंत में हुआ ये कि दोनों के परिवार वाले मान गए और सचिन सारा पति-पत्नी बन गए.
मनीष तिवारी कांग्रेस नेता हैं. मनीष तिवारी की पत्नी का नाम नाजनीन सफा है. नाजनीन पारसी धर्म से हैं. दोनों की मुलाकात मुंबई में यूथ कांग्रेस के एक प्रोग्राम के दौरान हुई थी. वहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई जो 1996 में शादी में तब्दील हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -