मैनेजमेंट की पढ़ाई कर राजनीति में उतरे ये राजनेता, कोई बना मंत्री तो कोई मुख्यमंत्री

सिंधिया राजपरिवार के ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. राजनीति में आने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमेरिका के स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए का डिग्री कोर्स किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री हैं. अनुप्रिया पटेल ने कानपुर विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई की और फिर उसके बाद राजनीति में उतरी थीं.

पिता राजेश पायलट की राजनीतिक विरासत संभाल रहे सचिन पायलट ने यूएसए के व्हार्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री ली है. सचिन पायलट यूपीए 2 में केंद्रीय मंत्री थे.
देवेंद्र फडणवीस ने राजनीति में आने से पहले बर्लिन से मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
जितिन प्रसाद यूपीए 2 में केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. फिलहाल वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जितिन प्रसाद ने दिल्ली के आईएमआई कॉलेज से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
प्रेमदास राय सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के टिकट पर लोकसभा सांसद बने. प्रेमदास राय ने देश के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -