Sachin Pilot से Jyotiraditya Scindia तक, जानिए पॉलिटिक्स में आने से पहले क्या करते थे ये राजनेता
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिता माधवराव सिंधिया के निधन के बाद साल 2001 में राजनीति में कदम रखा था. इससे पहले वह चार साल तक बतौर इंवेस्टमेंट बैंकर काम कर चुके थे. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहुआ मोइत्रा टीएमसी सांसद हैं. वह पहले कांग्रेस में थीं लेकिन बाद बाद में ममता बनर्जी के साथ हो गईं. महुआ मोइत्रा ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स से हायर एजुकेशन पूरा किया. पढ़ाई के बाद वह जेपी मॉर्गन में बतौर इन्वेस्टमेंट बैंकर काम करने लगीं. उसके बाद वह कई दूसरी कंपनियों के साथ भी जुड़ीं. 2008 में वह नौकरी छोड़ राजनीति में आ गईं.
सचिन पायलट कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। राजनीति में आने से पहले सचिन पायलट ने पहले बीबीसी और उसके बाद अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी जनरल मोटर्स में दो साल तक काम किया।
रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से लोकसभा सांसद नेता बनने से पहले एक्टर थे. उन्होंने फिल्मों में किस्मत आजमाई. लेकिन वहां पर करियर फ्लॉप ही रहा.
अनुराग ठाकुर बीजेपी के बड़े नेता और केंद्र में मंत्री हैं. अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम सिंह धूमल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. राजनीति में आने से पहले अनुराग ठाकुर क्रिकेटर थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -