जब Akhilesh Yadav ने बताया कि कब Dimple Yadav से छुड़वा देंगे राजनीति, दो बार रह चुकी हैं सांसद
डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल मुलायम फैमिली की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखा था. हालांकि अब तो परिवार से अपर्णा यादव भी पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिंपल यादव ने साल 2009 में राजनीति में कदम रखा था. तब वह फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ी थीं. उस चुनाव में उन्हें कांग्रेस के राज बब्बर से पराजित होना पड़ा था.
इसके बाद 2012 में जब अखिलेश यादव यूपी के सीएम बने तब डिंपल कन्नौज से उपचुनाव लड़कर सांसद बनी थीं. 2014 में भी वह कन्नौज से सांसद चुनी गई थीं.
अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कब वह डिंपल यादव से राजनीति छुड़वा देंगे. दरअसल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि आप परिवारवाद पर कभी कुछ नहीं बोलते क्योंकि शायद आप भी उसमें शामिल हैं.
अखिलेश यादव ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा था कि, देश की राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ स्वस्थ बहस शुरू हो और एक मुहिम चले तो सबसे पहले मैं डिंपल यादव को कहूंगा कि वो राजनीति छोड़ दें.
डिंपल यादव ने भी अखिलेश यादव की इस प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए कहा था कि उनसे जिस दिन कहा जाएगा वो उसी दिन राजनीति को अलविदा कह देंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -