Doctor Politicians: कोई MBBS तो कोई MD, राजनीति में आने से पहले डॉक्टर थे ये चर्चित राजनेता
संबित पात्रा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह पुरी से लोकसभा का चुनाव भी लड़े लेकिन हार गए. संबित पात्रा ने एमबीबीएस की डिग्री ली है. डाक्टरी की पढ़ाई करने के बाद वह दिल्ली के हिंदू राव हॉस्पिटल में बतौर मेडिकल ऑफिसर काम भी किये. बाद में उन्होंने प्रैक्टिस छोड़ राजनीति का रुख कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहेश शर्मा नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं. वह यूपी के गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सांसद हैं. महेश शर्मा ने भी डॉक्टरी की पढ़ाई की है. उन्होंने कई साल तक मेडिकल प्रैक्टिस की है. महेश शर्मा अपना अस्पताल भी चलाते हैं.
बीजेपी के बड़े नेता हर्षवर्धन भी डॉक्टर हैं. उन्होंने एमबीबीएस और एमडी किया है. उनकी शिक्षा को देखते हुए नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पद भी दिया गया था.
अनिल जैन बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद हैं. वह भी एक ट्रेन्ड डॉक्टर हैं. राजनीति में आने से पहले बतौर सर्जन काम किया करते थे. MP बनने के बाद उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिस छोड़ दी थी.
संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के बड़े नाम हैं. वह पश्चिमी चंपारण से पार्टी के लोकसभा सांसद भी हैं. संजय जायसवाल ने पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई की और फिर कई साल तक प्रैक्टिस भी करते रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -