एक्सप्लोरर
ये हैं बॉलीवुड के 6 सबसे लंबे सॉन्ग, शाहरुख खान और सलमान खान का गाना भी शामिल

शाहरुख खान, सनी देओल, रानी मुखर्जी, तब्बू
1/6

बॉलीवुड में सबसे लंबे फिल्मी गीत का रिकॉर्ड यश चोपड़ा की फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे के मेडले का है. अंताक्षरी के रूप में यह मेडले कुल 12 मिनट और 9 सेकंड की थी.
2/6

सलमान खान की फिल्म हम साथ साथ हैं में एक गाना था जिसके बोल थे 'सुनो जी दुल्हन'. यह गाना 11 मिनट 36 सेकेंड का है. हम साथ साथ है सुपरहिट फिल्म थी.
3/6

1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर का गाना 'संदेशे आते हैं' दस मिनट चालीस सेकेंड का था. इस गाने को गाया था सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने. इस गीत के म्यूजिक डायरेक्टर थे अनु मलिक.
4/6

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म शानदार का गाना 'सेंटी वाली मेंटल' दस मिनट पांच सेकेंड का था. इस गाने में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट साथ थे.
5/6

शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का गाना 'सोणी सोणी अंखियों वाली '9 मिनट 10 सेकेंड का था. यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था. आज भी अकसर होली के मौके पर यह गाना काफी बजता है.
6/6

जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर फिल्म एलओसी कारगिल साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना 'एक साथी और भी था' कुल आठ मिनट और छियालीस सेकेंड का था.
Published at : 21 Feb 2022 08:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement
