Shivpal Singh Yadav Daughter: IAS अफसर से की है शिवपाल यादव ने बेटी की शादी, जानिए क्या करती हैं मुलायम सिंह की भतीजी
शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और यूपी के चर्चित राजनेता हैं. मुलायम और अखिलेश दोनों के सीएम रहते शिवपाल यूपी में अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले हुए पारिवारिक कलह के बाद शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवपाल यादव के दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है. आदित्य यादव की पत्नी का नाम राजलक्ष्मी सिंह है तो वहीं अनुभा के पति हैं अजय यादव.
अजय यादव तमिलनाडु कैडर के आईएएस अफसर हैं. वह अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर यूपी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अजय यादव यूपी भूमि सुधार निगम में एमडी के पद पर रहे हैं.
बात अनुभा यादव की करें तो उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है और पेशे से डॉक्टर हैं. अनुभा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही अपना हॉस्पिटल भी चलाती हैं.
अनुभा यादव के मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का नाम टेंडर पाम नाम है. यह हॉस्पिटल साल 2020 में शुरू हुआ था. तब शिवपाल यादव ने विधिवत पूजा पाठ के बाद इसका शुभारंभ किया था.
बता दें कि शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नाम से अलग राजनीतिक दल बना लिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में शिवपाल की पार्टी ने सपा के समर्थन का ऐलान किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -