Shivpal Singh Yadav Source Of Income: तीन साल में इतने करोड़ बढ़ गई शिवपाल यादव की संपत्ति, जानिए कहां से करते हैं कमाई
शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और अखिलेश यादव के चाचा हैं. वह इस बार जसवंतनगर सीट से यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. शिवपाल यादव ने अपना नामांकन भी कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनामांकन के दौरान शिवपाल यादव ने जो हलफनामा दिया है उसमें अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. शिवपाल यादव ने ये भी बताया है कि उनकी आमदनी का स्रोत क्या है.
बकौल शिवपाल यादव उनके पास कुल संपत्ति 11.77 करोड़ रुपये की है. शिवपाल ने 2019 में हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 9.98 करोड़ रुपये की बताई थी। शिवपाल यादव के हलफनामे के मुताबिक उनसे ज्यादा उनकी पत्नी की संपत्ति है.
शिवपाल यादव ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी पत्नी सरला यादव के नाम 2.64 करोड़ की चल और 4.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। सरला देवी की सालाना आय करीब 45 लाख रुपये है.
शिवपाल यादव ने चुनाव आयोग के समक्ष बताया है कि उनकी आय का जरिया रैम्यूनरेशन, हाउस रेंट, कृषि आय और ब्याज से मिलने वाली रकम है. वहीं सरला यादव दो कंपनियों में डायरेक्टर और एक पेट्रोल पंप चलाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -