जब शिवपाल सिंह यादव का छलक पड़ा दर्द, इस कारण से छोड़ दी थी समाजवादी पार्टी
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके शिवपाल यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. शिवपाल ने खुद इस पार्टी का गठन किया था. दरअसल 2017 में वह अपने ही भाई मुलायम सिंह की बनाई समाजवादी पार्टी को छोड़ अलग हो गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहुआ ये था कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम सिंह के परिवार के बवाल मच गया था. जिसके बाद शिवपाल ने सपा छोड़ अपनी प्रसपा बना ली थी.
शिवपाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी. शिवपाल ने बताया कि उस वक्त अखिलेश यादव ने खुलकर मेरा विरोध किया था. अखिलेश यादव के साथ प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी मेरे खिलाफ हो गए थे.
शिवपाल ने बताया था कि जब विधानसभा चुनाव से पहले सीएम के नाम पर चर्चा हो रही थी तब रामगोपाल अखिलेश यादव को आगे कर रहे थे. मैंने कहा मुलायम सिंह यादव को बनना चाहिए सीएम.
बकौल शिवपाल इस बात की नाराजगी ऐसी बढ़ी कि अखिलेश यादव ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. पिता मुलायम सिंह यादव से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद अपने पास ले लिया.
शिवपाल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था जब परिवार में आपस के लोगों के बीच ही इस तरह का माहौल बन जाए तो कोई क्या करे. इन्हीं बातों से परेशान होकर मैंने सपा छोड़ दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -