एक्सप्लोरर
यूपी: कानपुर में पुलिस टीम पर हमला, सीओ और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद- देखें तस्वीरें
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03180906/kpo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![कानपुर में एनकाउंटर वाली जगह से कुछ दूर एक और एनकाउंटर हुआ है जहां पुलिस ने तीन अपराधियों को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये तीनों वही अपराधी हैं जो विकास दुबे के साथ थे. जबकि विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03174849/rifle.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कानपुर में एनकाउंटर वाली जगह से कुछ दूर एक और एनकाउंटर हुआ है जहां पुलिस ने तीन अपराधियों को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये तीनों वही अपराधी हैं जो विकास दुबे के साथ थे. जबकि विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
2/8
![पुलिस और विकास दुबे गिरोह के बीच चले घंटों खुनी मुठभेड़ में गिरोह के दो औऱ अपराधी भी मारे गए हैं. अपराधियों द्वारा पुलिस से लूटी गई एक बंदूक भी बरामद की गई है, जिससे यह प्रमाणित होता है कि वे दुबे गिरोह के सदस्य थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03174835/pistol.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुलिस और विकास दुबे गिरोह के बीच चले घंटों खुनी मुठभेड़ में गिरोह के दो औऱ अपराधी भी मारे गए हैं. अपराधियों द्वारा पुलिस से लूटी गई एक बंदूक भी बरामद की गई है, जिससे यह प्रमाणित होता है कि वे दुबे गिरोह के सदस्य थे.
3/8
![उत्तर प्रदेश के कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए.ये घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है. पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी और उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया इसमें 8 जवान शहीद हो गए है और 4 घायल हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03174819/kp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए.ये घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है. पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी और उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया इसमें 8 जवान शहीद हो गए है और 4 घायल हैं.
4/8
![विकास दुबे कानपुर का हिस्ट्रीशीटर भी हैं इसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं. इस पर दबिश डालने के लिए पुलिस बिकरू गांव पहुंची जहां पर पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी वगैरह लगा कर रास्ता रोक रखा था. पुलिस पार्टी के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03174805/bulet.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विकास दुबे कानपुर का हिस्ट्रीशीटर भी हैं इसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं. इस पर दबिश डालने के लिए पुलिस बिकरू गांव पहुंची जहां पर पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी वगैरह लगा कर रास्ता रोक रखा था. पुलिस पार्टी के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए.
5/8
![एनकाउंटर में जो 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं उनमें सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा, एसओ महेश यादव, चौकी इंचार्ज अनूप कुमार, सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल, कांस्टेबल सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र और बबलू शामिल हैं. पुलिस ने राज्य के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. कई इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03174407/encounter.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनकाउंटर में जो 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं उनमें सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा, एसओ महेश यादव, चौकी इंचार्ज अनूप कुमार, सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल, कांस्टेबल सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र और बबलू शामिल हैं. पुलिस ने राज्य के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. कई इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.
6/8
![घटनास्थल पर एडीजी लॉ एंड आर्डर पहुंच हैं. एसएसपी और आईजी मौके पर हैं. फोरेंसिक टीम जांच कर रही है लखनऊ से भी फोरेंसिक की एक टीम भी वहां मौजूद है. एसटीएफ भी लगा दी गई है. विकास दुबे की लोकेशन पता लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस किया जा रहा है. पुलिस की टीमें लगातार जगह-जगह दबिश दे रही हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03174353/combing.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घटनास्थल पर एडीजी लॉ एंड आर्डर पहुंच हैं. एसएसपी और आईजी मौके पर हैं. फोरेंसिक टीम जांच कर रही है लखनऊ से भी फोरेंसिक की एक टीम भी वहां मौजूद है. एसटीएफ भी लगा दी गई है. विकास दुबे की लोकेशन पता लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस किया जा रहा है. पुलिस की टीमें लगातार जगह-जगह दबिश दे रही हैं.
7/8
![मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने डीजीपी एचसी अवस्थी को अपराधियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट भी मांगी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03174338/ADG.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने डीजीपी एचसी अवस्थी को अपराधियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट भी मांगी है.
8/8
![एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस घटना को पुलिस की चूक माना है. प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से बड़ी चूक हुई. प्रशांत कुमार सीएम योगी को अपनी रिपोर्ट देंगे. एडीजी ने कहा कि कानपुर पुलिस से मुखबिरी हुई या किसने की पुलिस की मुखबिरी इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03174329/ADG-prashant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस घटना को पुलिस की चूक माना है. प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से बड़ी चूक हुई. प्रशांत कुमार सीएम योगी को अपनी रिपोर्ट देंगे. एडीजी ने कहा कि कानपुर पुलिस से मुखबिरी हुई या किसने की पुलिस की मुखबिरी इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)