UP Politicians Without Car: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ये मशहूर नेता, लेकिन अपने नाम पर नहीं कोई कार
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव में कई नेताओं ने अपनी संपत्ति का ब्योरा पेश किया है. इनमें से कुछ बड़े नेता ऐसे भी हैं जिनके पास यूं तो करोड़ों की संपत्ति है लेकिन उनके पास अपनी कोई कार नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचार बार यूपी की मुख्यमंत्री बनने वाली बसपा प्रमुख मायावती के पास करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास अपनी कोई कार नहीं है.
मायावती की ही तरह मुलायम सिंह यादव भी यूपी के CM रहे हैं. 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक मुलायम सिंह यादव के पास भी अपनी कोई कार नहीं है.
योगी और मायावती की सरकार में स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री रह चुके हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है उसमें बताया है कि उनके नाम पर कोई भी कार नहीं है.
RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी लोकसभा सांसद रह चुके हैं. दादा और पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाले जयंत चौधरी ने बताया है कि उनके पास भी अपनी कोई कार नहीं है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के चुनावी हलफनामे को देखने से पता चलता है कि उनके नाम पर भी कोई संपत्ति नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -