Mukhtar Ansari से लेकर Atiq Ahmed तक, सालों बाद यूपी चुनाव से दूर हुए ये पांच बाहुबली
उत्तर प्रदेश के चुनाव में इस बार कई बाहुबली नेता फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं यूपी चुनाव 2022 में कई बाहुबली नेताओं ने खुद को चुनाव से अलग कर लिया है. इनमें मुख्तार अंसारी से अतीक अहमद जैसे चर्चित बाहुबलियों का नाम भी शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअतीक अहमद पूर्वांचल के बड़े बाहुबलियों में प्रमुख्ता से गिने जाते हैं. पिछले 32 सालों से वह राजनीति में हैं. यह पहला मौका है जब ना तो वो और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य यूपी विधानसभा चुनाव लड़ रहा है.
मुख्तार अंसारी भी 1996 से 2017 तक चुनाव लड़ते रहे हैं. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से उन्होंने खुद को अलग कर लिया है. उनकी जगह पर उनके बेटे अब्बास चुनाव लड़ रहे हैं.
फैजाबाद के गोसाईगंज से बीजेपी के बाहुबली विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी भी जेल में होने के कारण इस बार का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उनकी जगह पर बीजेपी ने उनकी पत्नी आरती को टिकट दिया है.
पूर्व सांसद और पश्चिमी यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव ने भी इस बार के चुनाव से ऐन पहले अपने हाथ पीछे खींच लिये हैं. वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
डिबाई से बसपा विधायक रहे भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हालांकि वह चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वो चुनाव नहीं लड़ पाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -