UP Richest MLA's: ये हैं यूपी के 5 सबसे अमीर विधायक, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ये नेता
उत्तर प्रदेश की मौजूदा विधानसभा में सबसे अमीर विधायक हैं शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली. उन्होंने 2017 में अपनी संपत्ति करीब 118 करोड़ रुपये घोषित की थी. शाह आलम बसपा के एमएलए हैं. वह आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर भी बसपा के ही विधायक हैं. इनका नाम है विनय शंकर तिवारी. विनय शंकर तिवारी बाहुबली माने जाने वाले हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 67 करोड़ रुपये घोषित की थी.
उसके बाद नाम आता है बीजेपी की विधायक रानी पक्षलिका सिंह का. पक्षलिका सिंह मथुरा के बाड़ सीट से विधायक हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 58 करोड़ रुपये बताई थी.
यूपी के चौथे सबसे अमीर एमएलए का नाम है नंद गोपाल गुप्ता नंदी. नंदी बीजेपी से हैं. वह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. 2017 में उन्होंने अपनी संपत्ति 57 करोड़ रुपये घोषित की थी.
इस फेहरिस्त में अगला नाम है अजय प्रताप सिंह का. अजय प्रताप सिंह बीजेपी में हैं. साल 2019 में उन्होंने जो चुनावी हलफनामा दिया था उसमें अपनी संपत्ति 49 करोड़ रुपये बताई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -