UP CMs Arm Collection: कोई रखता है पिस्टल तो कोई रिवॉल्वर, यूपी सीएम रह चुके इन 6 नेताओं के पास जानिए कौन से हथियार
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम नेताओं ने चुनाव आयोग के सामने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. इन लोगों ने चुनाव आयोग को ये भी बताया है कि उनके पास कौन से हथियार हैं. बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके नेताओं की करें तो उसमें भी कई ऐसे नाम हैं जो असलहे रखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपना हलफनामा चुनाव आयोग को दिया है. अपने हलफनामे में सीएम योगी ने अपनी कुल संपत्ति करीब 1 करोड़ 55 लाख रुपये घोषित की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास एक लाख की एक रिवाल्वर व 80 हजार के मूल्य की एक राइफल है.
मायावती बहुजन समाज पार्टी की प्रेसिडेंट हैं. वह चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं. उन्होंने जो आखिरी बार चुनाव आयोग को अपना हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास एक रिवॉल्वर है.
साल 2000 में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के सीएम बने थे. वह करीब डेढ़ साल तक इस पद पर रहे. राजनाथ सिंह ने बताया है कि उनके पास .32 बोर की एक रिवाल्वर और एक दो नली बंदूक है.
मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के सीएम रहे. मुलायम फिलहाल में मैनपुरी से लोकसभा सांसद हैं. उनके पास कोई भी हथियार नहीं है.
हथियारों के मामले में अखिलेश यादव भी अपने पिता की ही तरह हैं. 2012 से 2017 तक यूपी के सीएम रहे अखिलेश यादव के पास भी कोई असलहा नहीं है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -