UP CMs Who Are Law Graduates: यूपी में सबसे ज्यादा बार लॉ ग्रेजुएट बने मुख्यमंत्री, मायावती समेत इन नेताओं के नाम हैं शामिल
बीएसपी लीडर मायावती चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रही हैं. आखिरी बार मायावती 2007 से 2012 तक यूपी की सीएम रहीं. मायावती के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने बीए और बीएड किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमायावती ने वकालत की पढ़ाई भी की है. बता दें कि यूपी अब तक जितने भी नेता मुख्यमंत्री बने उनमें से सबसे अधिक 7 नेताओं ने लॉ की डिग्री ली थी.
गोविंद वल्लभ पंत यूपी के पहले मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कला से स्नातक किया था. बीए के बाद पंत ने एलएलबी की डिग्री भी ली थी.
7 दिसंबर 1960 से 1 अक्टूबर 1963 तक यूपी के सीएम रहे चंद्रभान गुप्ता ने भी वकालत की पढ़ाई की थी.
चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री रहे थे. पीएम बनने से पहले चरण सिंह यूपी के सीएम भी थे. चरण सिंह ने बीएससी, एमए और लॉ की डिग्री ली थी.
राम नरेश यादव का नाम यूपी के सबसे बुजुर्ग सीएम के तौर पर दर्ज है. राम नरेश यादव ने बीए के बाद एलएलबी का कोर्स किया था.
तीन बार यूपी के सीएम रहे नारायण दत्त तिवारी अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने एमए के बाद एलएलबी की थी.
मांडा के राजा रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह 1980 में यूपी के सीएम बने थे. वी पी सिंह ने बीए के बाद वकालत की पढ़ाई की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -