UP Elections 2022: पिता से विरासत में मिली राजनीति, चुनावी दंगल में उतरीं दिग्गज नेताओं की ये बेटियां
यूपी में विधानसभा चुनावों के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपने कई प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इनमें से कई ने तो अपना नामांकन भी कर लिया है. अभी तक जिन लोगों के नाम फाइनल हुए हैं उनमें से कई नेत्रियां ऐसी हैं जो अपने पिता की राजनीति को आगे बढ़ा रही हैं. जानिए किन-किन के नाम हैं इसमें शामिल:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूपाली दीक्षित आगरा के फतेहाबाद से चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें सपा ने टिकट दिया है. रूपाली मंत्री रहे बाहुबली अशोक दीक्षित की बेटी हैं. अशोक जेल में हैं.
रिया शाक्य को बीजेपी ने बिधूना सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. रिया शाक्य बीजेपी से सपा में जा चुके विनय शाक्य की बेटी हैं.
इस फेहरिस्त में अगला नाम अदिति सिंह का है. अदिति सिंह रायबरेली सदर सीट से पिता अखिलेश सिंह की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.
मृगांका सिंह पश्चिमी यूपी के बड़े नेता और सांसद रहे हुकुम सिंह की बेटी हैं. मृगांका सिंह कैराना से चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -