UP Elections 2022: आजम खान से लेकर नाहिद हसन तक, इस बार जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे ये नेता
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तैयारियां जोरों पर हैं. टिकट मिलने से लेकर नामांकन तक का काम तेजी से चल रहा है. 10 फरवरी को यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. इस बार कई नेता जेल के अंदर से चुनाव लड़ेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेल के अंदर से चुनाव लड़ने वालों में पहला नाम सपा नेता आजम खान का है. लोकसभा सांसद मोहम्मद आजम खान को रामपुर से अखिलेश यादव ने उम्मीदवार बनाया है.
आजम खान पर कई मामलों में फरवरी 2020 से ही जेल में हैं. आजम खान की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी. अब ये तय है कि वह जेल के अंदर से चुनाव लड़ेंगे.
कैराना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विधायक नाहिद हुसैन भी जेल के अंदर से चुनाव लड़ेंगे. टिकट मिलने के बाद से ही वह जेल में हैं.
नाहिद हसन को यूपी पुलिस ने 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था. नाहिद हसन को गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.
अगला नाम है मुख्तार अंसारी का. वह बांदा की जेल में बंद हैं. पिछली बार भी वह जेल के अंदर से ही चुनाव लड़े और जीते थे. फिलहाल तो यह तय नहीं है कि वह इस बार चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन अगर लड़ते हैं तो जेल के अंदर से ही लड़ना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -