Atiq Ahmed Politics: टूटा 33 साल का रिकॉर्ड, इस बार बाहुबली अतीक अहमद के परिवार से कोई नहीं लड़ रहा चुनाव
अतीक अहमद का नाम उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी चर्चित है. पिछले तीन दशकों से वह राजनीति में हैं. इस बार के चुनाव में बाहुबली अतीक अहमद से जुड़ा पिछले 33 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. आइए जानें कैसे:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद का गढ़ माना जाता है. वह इसी शहर से विधायक और सांसद चुने जाते रहे हैं. यहां के लोगों ने अतीक के भाई को भी विधायक बनाया था.
साल 1989 से 2017 यानी कि पिछले विधानसभा चुनाव तक, अतीक अहमद या उनकी फैमिली के लोग प्रयागराज से चुनाव लड़ते रहे.
पिछले तीन दशक में यह पहला मौका है जब न तो खुद अतीक अहमद चुनाव में उतरे हैं और न ही उनके परिवार से कोई सदस्य.
दरअसल अतीक अहमद जेल में हैं. उनके भाई मोहम्मद अशरफ भी जेल में हैं. उनके दोनों बेटे फरार चल रहे हैं.
पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM चुनाव लड़ाना चाहता था, लेकिन उन्होंने नामांकन नहीं किया. मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -