एक्सप्लोरर
UP Elections: राजघराने की इन दो रानियों के बीच थी टिकट के लिए खींचतान, बीजेपी ने इनके पति को दिया टिकट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/04031f4acde6e30dc649a11c5bfe75f2_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय सिंह, अमीता सिंह
1/6
![उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर एक ही परिवार के कई लोगों ने अपनी दावेदारी दिखाई है. ऐसी ही एक सीट है अमेठी शहर की. इस सीट से एक ही राजघराने की दो रानियों के बीच बीजेपी से टिकट के लिए खींचतान थी. हालांकि बीजेपी ने दोनों को दरकिनार कर उनके पति को उम्मीदवार घोषित कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/2691222895a9c438d5d94a44b5e8a6bac4a0d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर एक ही परिवार के कई लोगों ने अपनी दावेदारी दिखाई है. ऐसी ही एक सीट है अमेठी शहर की. इस सीट से एक ही राजघराने की दो रानियों के बीच बीजेपी से टिकट के लिए खींचतान थी. हालांकि बीजेपी ने दोनों को दरकिनार कर उनके पति को उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
2/6
![अमेठी शहर से मौजूदा विधायक हैं बीजेपी की गरिमा सिंह. गरिमा सिंह 2017 में पहली बार विधानसभा पहुंची थीं. गरिमा सिंह अमेठी राजपरिवार की बहू और पूर्व सांसद संजय सिंह की पहली पत्नी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/5875b288f086502ae4e6d4b205d85ad613911.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेठी शहर से मौजूदा विधायक हैं बीजेपी की गरिमा सिंह. गरिमा सिंह 2017 में पहली बार विधानसभा पहुंची थीं. गरिमा सिंह अमेठी राजपरिवार की बहू और पूर्व सांसद संजय सिंह की पहली पत्नी हैं.
3/6
![संजय सिंह की दूसरी पत्नी हैं अमीता सिंह. गरिमा सिंह से अलग होने के बाद संजय सिंह ने अमीता सिंह से शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/ede25bcc23688005c4ad656bb46467a57f24a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय सिंह की दूसरी पत्नी हैं अमीता सिंह. गरिमा सिंह से अलग होने के बाद संजय सिंह ने अमीता सिंह से शादी की थी.
4/6
![अमीता सिंह साल 2007 और 2012 में अमेठी शहर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं. 2017 में भी वह कांग्रेस से ही लड़ी थीं लेकिन गरिमा सिंह ने उन्हें पराजित कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/06a89794a343827c4bcbc0cc248a882458116.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमीता सिंह साल 2007 और 2012 में अमेठी शहर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं. 2017 में भी वह कांग्रेस से ही लड़ी थीं लेकिन गरिमा सिंह ने उन्हें पराजित कर दिया था.
5/6
![2019 में अमीता सिंह और संजय सिंह दोनों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. ऐसे में बीजेपी से टिकट के लिए पूर्व विधायक अमीता सिंह और मौजूदा एमएलए गरिमा सिंह के बीच खींचतान थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/a952c626baa9b2b2cefc06ace8ad9b25df564.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2019 में अमीता सिंह और संजय सिंह दोनों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. ऐसे में बीजेपी से टिकट के लिए पूर्व विधायक अमीता सिंह और मौजूदा एमएलए गरिमा सिंह के बीच खींचतान थी.
6/6
![बीजेपी ने एक ही राजघराने की दो रानियों को दरकिनार कर उनके पति संजय सिंह को अमेठी से टिकट थमा दिया है. बता दें कि संजय सिंह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उनकी गिनती यूपी के बड़े नेताओं में होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/667db30acc391352bfeaebafe5d1a9f095ce1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी ने एक ही राजघराने की दो रानियों को दरकिनार कर उनके पति संजय सिंह को अमेठी से टिकट थमा दिया है. बता दें कि संजय सिंह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उनकी गिनती यूपी के बड़े नेताओं में होती है.
Published at : 07 Feb 2022 07:35 PM (IST)
Tags :
UP Electionsऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)