जब Lalu Prasad Yadav ने कही थी नाराज Mulayam Singh Yadav को धोती और छाता देकर मना लेने की बात, जानें पूरा किस्सा
लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव दोनों ही पिछड़ों के बड़े नेता हैं. दोनों अपने-अपने राज्य के सीएम और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. लालू जहां केंद्र में रेल मंत्री थे तो वहीं मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों नेता आपस में समधी भी हैं. लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव संग ब्याही हैं. समधी होने के बावजूद भी राजनीति के मैदान में दोनों नेता आमने-सामने आ चुके हैं.
बात 2015 की है जब बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे थे. उस चुनाव में लालू ने महागठबंधन बनाया था जिसमें नीतीश कुमार के साथ ही मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी भी शामिल थी.
चुनाव में सीटों के बंटवारे पर बात नहीं बनी तो मुलायम सिंह ने सपा के कुछ उम्मीदवार लालू की राजद के खिलाफ ही खड़े कर दिये और उनका प्रचार करने लगे.
इस बाबत एक इंटरव्यू में लालू से पूछ लिया गया कि आप बीजेपी को हराने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं और उधर आपके समधी मुलायम ही आपका वोट काटने पर लगे हुए हैं.
इसपर लालू प्रसाद यादव ने जवाब देते हुए कहा कि मुलायम सिंह किसी बात से नाराज होंगे. वो हमारे समधी हैं. अगर वो नाराज हैं तो उन्हें 5 धोती दे देंगे. छाता भी दे देंगे. अपने समधी को धोती छाता देकर मना लेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -