...तो इसलिए छुट्टियों पर नहीं जाते योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम ने खुद बताई थी वजह
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वह 1998 के बाद से लगातार 5 बार गोरखपुर के लोकसभा सांसद भी रहे हैं. 2017 में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है. इनका जन्म पौड़ी गढ़वाल जिले के एक क्षत्रिय परिवार में हुआ था. योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे.
जहां कई राजनेता परिवार के साथ छुट्टियां मनाते देखे गए हैं वहीं योगी आदित्यनाथ के साथ ऐसा नहीं है. यूपी सीएम योगी ने ना तो शादी की है और ना ही छुट्टियों पर जाते हैं.
योगी आदित्यनाथ से एक इंटरव्यू में पूछा भी गया था कि आप छुट्टियों पर क्यों नहीं जाते. इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर मुझे छुट्टी लेनी होती तो मैं सार्वजनिक जीवन में नहीं आता.
बकौल आदित्यनाथ सार्वजनिक जीवन में आने के बाद छुट्टियों का कोई मतलब नहीं रह जाता. आदित्यनाथ ने कहा था कि लोक कल्याण का पद छुट्टी का पद नहीं होता. लोक कल्याण और अपने पुरुषार्थ के माध्यम से आमजन की सेवा ही अपनी संतुष्टि का माध्यम है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पर्सनल लाइफ अपनी कुछ नहीं है. इसलिए इस जीवन में छुट्टियों पर जाने का भी कोई मतलब नहीं है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें सीएम हैं. उनसे पहले अखिलेश यादव राज्य के मुख्यमंत्री थे. अखिलेश यादव के नाम यूपी के सबसे युवा सीएम होने का रिकॉर्ड दर्ज है.
फिलहाल योगी आदित्यनाथ यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में लगे हैं. उनका मानना है कि अगले चुनाव में फिर से बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी और वह सीएम होंगे.
आपको बता दें कि अभी तक यूपी के इतिहास में कभी भी कोई राजनेता लगातार दो बार सीएम नहीं बना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -