एक्सप्लोरर
यूके में समुद्र तट पर मिले विशालकाय डायनासोर के पैरों के निशान, 10 साल की बच्ची ने की रोमांचक खोज
Dinosaur Footprints in UK: ब्रिटेन के साउथ वेल्थ के समुद्री तट पर डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं. यह निशान एक 10 साल की बच्ची ने खोज हैं, जिसका नाम टेगन है.
![Dinosaur Footprints in UK: ब्रिटेन के साउथ वेल्थ के समुद्री तट पर डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं. यह निशान एक 10 साल की बच्ची ने खोज हैं, जिसका नाम टेगन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/a095e0c9890fa6d8b9423b2bf46bb91d17243025307181021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रिटेन में डायनासोर के पैरों के निशान मिले
1/7
![ब्रिटेन के साउथ वेल्थ के समुद्री तट पर डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं. यह निशान एक 10 साल की बच्ची ने खोज हैं, जिसका नाम टेगन है. 10 वर्षीय टेगन अपनी मां के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने समुद्री तट पर गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/523b8b668bec681f3aa05605befc161d7ee8c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रिटेन के साउथ वेल्थ के समुद्री तट पर डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं. यह निशान एक 10 साल की बच्ची ने खोज हैं, जिसका नाम टेगन है. 10 वर्षीय टेगन अपनी मां के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने समुद्री तट पर गई थी.
2/7
![टेगन को अंदाजा भी नहीं था कि वह डायनासोर के पैरों के निशान पर चल रही है. 10 वर्षीय बच्ची को पांच पैरों के निशान मिले हैं. विशेषज्ञ के अनुसार यह संभव है कि डायनासोर के पैरों के निशान है, जो 200 मिलियन वर्ष पहले धरती पर हुआ करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/bc1329496b5674aaca36d9f25541b78052528.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टेगन को अंदाजा भी नहीं था कि वह डायनासोर के पैरों के निशान पर चल रही है. 10 वर्षीय बच्ची को पांच पैरों के निशान मिले हैं. विशेषज्ञ के अनुसार यह संभव है कि डायनासोर के पैरों के निशान है, जो 200 मिलियन वर्ष पहले धरती पर हुआ करते थे.
3/7
![जीवाश्म वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र तट पर मिले यह पैरों के निशान डायनासोर के हैं. वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि यह विशाल पैर ट्रियासिक काल के अंतिम समय में धरती पर रह रहे शाकाहारी डायनासोर के हो सकते हैं. इन निशानों के बारे में और भी जानकारी निकाली जा रही है. टेगन की मां का कहना है कि उन्हें लगता है कि यह पैरों के निशान सचमुच डायनासोर के ही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/9971c6aecb9d0938a8109209436712c74718a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जीवाश्म वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र तट पर मिले यह पैरों के निशान डायनासोर के हैं. वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि यह विशाल पैर ट्रियासिक काल के अंतिम समय में धरती पर रह रहे शाकाहारी डायनासोर के हो सकते हैं. इन निशानों के बारे में और भी जानकारी निकाली जा रही है. टेगन की मां का कहना है कि उन्हें लगता है कि यह पैरों के निशान सचमुच डायनासोर के ही हैं.
4/7
![समुद्र तट पर डायनासोर के जो पैरों के निशान मिले हैं, वह ढाई फीट जितने बड़े हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डायनासोर के हैं, जिसे सोरोपॉड मॉर्फा कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/3b85da9a65da281ae1c983be2f5ae67d434c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समुद्र तट पर डायनासोर के जो पैरों के निशान मिले हैं, वह ढाई फीट जितने बड़े हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डायनासोर के हैं, जिसे सोरोपॉड मॉर्फा कहा जाता है.
5/7
![छोटी बच्ची ने कहा कि हम तो बस यह देखने निकले थे कि हमें समुद्र तट पर क्या मिल सकता है. हमने सोचा भी नहीं था कि हमें कुछ ऐसा मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/decf5abe3e04f033a65a9860984f505eefe9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छोटी बच्ची ने कहा कि हम तो बस यह देखने निकले थे कि हमें समुद्र तट पर क्या मिल सकता है. हमने सोचा भी नहीं था कि हमें कुछ ऐसा मिलेगा.
6/7
![टेगन ने बताया कि यह बड़े गड्ढे थे, जो डायनासोर के पैरों की तरह दिखते थे इसलिए उसकी मां ने उनकी तस्वीरें ली और म्यूजियम को मेल कर दिया इसके बाद पता चला कि यह लंबी गर्दन वाले डायनासोर के पैर के निशान थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/02b306133857ead57d6be9a3111fafe39d390.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टेगन ने बताया कि यह बड़े गड्ढे थे, जो डायनासोर के पैरों की तरह दिखते थे इसलिए उसकी मां ने उनकी तस्वीरें ली और म्यूजियम को मेल कर दिया इसके बाद पता चला कि यह लंबी गर्दन वाले डायनासोर के पैर के निशान थे.
7/7
![40 साल से डायनासोर पर रिसर्च कर रही सिंडी ने कहा कि वह पैरों के निशान देखकर आश्वस्त है कि यह डायनासोर के ही है. सिंडी ने बताया कि पैरों को बारी-बारी और दाएं बाएं से देखने में लगता है कि उनके बीच की एक समान दूरी है और यह पैटर्न किसी जानवर के चलने का है. यह एक महत्वपूर्ण और रोमांचक खोज है. सिंडी ने कहा कि आप इस समुद्र तट पर चल रहे हैं, जहां लाखों सालों पहले विशाल जानवर रहता था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/5e5087c2767364da5305bf37089315bba5913.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
40 साल से डायनासोर पर रिसर्च कर रही सिंडी ने कहा कि वह पैरों के निशान देखकर आश्वस्त है कि यह डायनासोर के ही है. सिंडी ने बताया कि पैरों को बारी-बारी और दाएं बाएं से देखने में लगता है कि उनके बीच की एक समान दूरी है और यह पैटर्न किसी जानवर के चलने का है. यह एक महत्वपूर्ण और रोमांचक खोज है. सिंडी ने कहा कि आप इस समुद्र तट पर चल रहे हैं, जहां लाखों सालों पहले विशाल जानवर रहता था
Published at : 22 Aug 2024 10:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion