Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia-Ukraine युद्ध के 100 दिन पूरे, मास्को का यूक्रेन के 20 फीसदी क्षेत्र पर कब्जा, चारों ओर मची चीख पुकार
यूक्रेन पर रूस के हमलों के आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. युद्ध के दौरान रूस ने यूक्रेन में ऐसी तबाही मचाई कि चारों ओर चीख पुकार मची हुई है. तबाही का ऐसा मंजर, जिसको देखकर हर कोई सन्न रह जाए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सैनिकों का अब यूक्रेन के लगभग 20 फीसदी क्षेत्र पर कब्जा है.देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया है कि यूक्रेनी रक्षा बलों ने पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से 1017 इलाकों को मुक्त कराया है. जेलेंस्की ने राजनेताओं और लक्जमबर्ग के लोगों को अपने संबोधन में कहा, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 3,620 आबादी वाले इलाकों पर आक्रमण किया, उनमें से 1,017 पहले ही मुक्त हो चुके हैं. अन्य 2,603 को मुक्त करने की जरूरत है.''
जेलेंस्की ने कहा कि अभी तक 125,000 वर्ग किलोमीटर यानी हमारे लगभग 20 फीसदी इलाकों पर कब्जा किया गया है. यह सभी बेनेलक्स देशों के संयुक्त क्षेत्रफल से कहीं ज्यादा है.
राष्ट्रपति ने कहा कि रूस ने आठ साल पहले यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू किया था. 2014 से 24 फरवरी, 2022 तक, रूस ने यूक्रेन के लगभग 43,000 वर्ग किमी क्षेत्र - क्रीमिया और एक तिहाई डोनेट्स्क और लुहान्स्क क्षेत्रों को नियंत्रित किया.
जेलेंस्की ने कहा कि इस समय यूक्रेन का लगभग 300,000 वर्ग किमी क्षेत्र खदानों और अस्पष्टीकृत आयुध से दूषित है. इसके अलावा, 1.2 करोड़ यूक्रेनियन आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्ति बन गए हैं और 50 लाख से ज्यादा देश छोड़ चुके हैं. जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन में युद्ध जीत जाता है तो यूरोप में ‘‘सभी के लिए खराब समय आ जाएगा.यदि हम यह युद्ध जीतते हैं, तो सभी यूरोपीय देश पूरी स्वतंत्रता के साथ रह पायेंगे.’’ उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन और यूरोप में हर प्रकार की स्वतंत्रता को नष्ट करना चाहता है.
रूस वर्तमान में यूक्रेन के लगभग 20 प्रतिशत क्षेत्र को नियंत्रित करता है, जो कि बेल्जियम, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग से बड़ा क्षेत्र है और युद्ध के 99 दिनों में हजारों की संख्या में लोग मारे गए हैं.
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि बलपूर्वक रूस ले जाए गए देश के लोगों में दो लाख बच्चे भी शामिल हैं. इनमें अनाथालय से ले जाए गए, माता पिता के साथ ले जाए गए और अपने परिवारों से अलग हो गए बच्चे शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन दोषियों को दंडित करेगा लेकिन पहले वह रूस को युद्ध के मैदान में दिखा देगा कि यूक्रेन को जीता नहीं जा सकता, हमारे लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और हमारे बच्चे आक्रमणकारियों की संपत्ति नहीं बनेंगे.
राष्ट्रपति ने कहा कि रूस से कब्जे वाले इलाकों में युद्ध में अब तक 243 बच्चे मारे गए हैं, 446 घायल हुए हैं और 139 बच्चे लापता हैं. उन्होंने कहा कि यह संख्या अधिक भी हो सकती है, क्योंकि रूसी सैनिकों के कब्जे वाले इलाकों की स्पष्ट स्थिति के बारे में उनकी सरकार को जानकारी नहीं है.
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस अपराधिक नीति का मकसद लोगों की चोरी करना भर नहीं है बल्कि ले जाए लोगों की यूक्रेन की यादों को मिटाना है और उन्हें लौटने के काबिल नहीं छोड़ना है.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -