Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से 1000 से ज्यादा की मौत, अधिकारी बोले- लोग कब्र के बाद कब्र खोद रहे हैं
अफगानिस्तान (Afghanistan) के सुदूर सीमावर्ती इलाके में रात भर आए शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) में कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. देश के पूर्वी पक्तिका प्रांत में यह भूकंप आया है जिसकी तीव्रता 6 बताई जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूज एजेंसी एएफआई के मुताबिक पक्तिका में सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख मोहम्मद अमीन हुजैफा ने कहा, लोग कब्र के बाद कब्र खोद रहे हैं. उन्होंने कहा कि अकेले इस प्रांत में कम से कम 1,000 लोग मारे गए. उन्होंने पत्रकारों से कहा, बारिश भी हो रही है और सभी घर तबाह हो गए हैं. लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. देश के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा ने चेतावनी दी कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
पिछले साल काबुल की सत्ता पर तालिबान के कब्जा कर लेने के बाद कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अफगानिस्तान से चले जाने और देश के इतिहास के सबसे लंबे युद्ध से अमेरिकी सैनिकों के वापस चले जाने के बाद बचाव अभियान में मुश्किलें आने की संभावना है. इस बीच, बचावकर्मी हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों में पहुंचे.
पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में खोस्त शहर से करीब 50 किमी दक्षिणपूर्व में था. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण, जिसने भूकंप की तीव्रत थोड़ी कम 5.9 मापी है. भूकंप के केंद्र की गहराई महज 10 किमी बताई गई है, जो नुकसान का दायरा बढ़ाने का एक और कारण हो सकता है.
पक्तिका से प्राप्त फुटेज में यह देखा जा सकता है कि लोगों को इलाके से निकालने के लिए हेलीकॉप्टर तक पहुंचाया जा रहा है. अन्य का वहीं जमीन पर इलाज किया जा रहा है. तालिबान (Taliban) सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि स्थिति को संभालने के लिए तुरंत अपने दल मौके पर भेजें.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -