World's Most Expensive Private Jets: दुनिया के 5 सबसे महंगे प्राइवेट जेट, देखते ही हो जाएगा रश्क
दुनिया के शानदार और महंगे जेट प्लेन का मालिक होना मामूली बात नहीं है और यह सही भी है क्योंकि इनके मालिकों के लिए पैसे की फिक्र बेमानी है. यहां ऐसे ही शानदार 5 जेट और उनके मालिकों के बारे में जानिए. दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट एयरबस ए 380 सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल के पास है. इसकी कीमत 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के पार है. कल्पना करिए कि इस जेट में क्या हो सकता है.(फोटो- privatejetcharter.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयरबस ए380 में 550 मीटर स्वायर में कॉन्सर्ट हॉल, टर्किश बाथ, गैराज, अस्तबल संग प्रिंस का सिंहासन ही नहीं, बल्कि ऐसा प्रेयर रूम है जो हर दिशा से मक्का की तरफ ही घूमता है. यह जेट अधिकतम 1,050 किमी/आर की रफ्तार और से 15,700 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह बगैर रुके सीधे रियाद से न्यूयॉर्क पहुंचता है.(फोटो- privatejetcharter.com)
रूस के सबसे अमीर शख्स ऑलिगार्च अलीशेर उस्मानोव 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर वाले एयरबस A340-300 के मालिक हैं. उनका प्राइवेट जेट रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के पर्सनल एयरक्राफ्ट को भी मात देता है. 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर तो इसके शानदार इंटीरियर में ही लगे हैं. इसमें चमड़े की शानदार कुर्सियां, डाइनिंग रूम, बाथरूम और स्लीपिंग क्वार्टर हैं. अधिकतम 915 किमी घंटे की रफ्तार से यह 13,699 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है. मॉस्को से टोक्यो तक उड़ान पर यह रफ्तार से निकल सकता है.(फोटो- privatejetcharter.com)
हांगकांग रियल एस्टेट टाइकून जोसेफ लाउ के पास 367 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बोइंग 747-8 प्राइवेट जेट किसी को भी मचल जाने पर मजबूर कर दे. 445 स्क्वायर मीटर में दायरे में दो स्टोरी है जो शानदार स्पाइरल स्टेयर केस से जुड़ी है. कहते हैं कि जेट की असली कीमत 153 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन लाउ ने 214 मिलियन डॉलर से इसमें गेस्ट रूम, बार, जिम और बोर्ड मीटिंग के ऑफिस जोड़ डाले. यह लंदन से सिडनी तक की लंबी दूरी आसानी से तय कर सकता है.(फोटो- privatejetcharter.com)
ब्रुनेई के सुल्तान के कस्टम बोइंग 747-300 का भी जवाब नहीं है. कीमत तो इसकी 323 मिलियन अमेरिकी डॉलर ही थी, लेकिन सुल्तान के शाही रुतबे के मुताबिक सोने से बने वॉशबेसिन जैसी लक्जरी की जरूरतों के लिए इसमें 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर और लगाए गए. इस जेट का क्रिस्टल और गोल्ड इंटीरियर वास्तव में इसे शाही सवारी बनाता है. 1000 किलोमीटर की रफ्तार वाला यह जेट यूरोप और अमेरिका के सफर के लिए मुफीद है.(फोटो- privatejetcharter.com)
रूसी कारोबारी रोमन अब्रामोविच का बोइंग 767-33A भी कम शानदार नहीं है. 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का यह जेट आराम से पूरी चेल्सी फुटबॉल टीम को सफर करा सकता है. इसमें 30 लोग बैठ सकते हैं. इसका गोल्ड डेकोरेशन और चेस्टनेट का इंटीरियर इसे एलीगेंट लुक देता है. सबसे खास बात यह भी है कि जेट एंटी मिसाइल सिस्टम से लैस है. अधिकतम 850 किमी/घंटा की रफ्तार से बगैर रुके लंदन से सिंगापुर तक उड़ान भरना इसके लिए बेहद आसान है.(फोटो- privatejetcharter.com)
दुनिया के अमीर शख्स टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क भी प्राइवेट जेट के खासे शौकीन है. मस्क ने 640 करोड़ रुपये का एक शानदार जेट G700 खरीदा है. इस 5 लिविंग रूम और 20 खिड़कियों वाले जेट का इंटिरियर भी बेजोड़ है. दो रोल्स-रॉयस इंजनों से लैस G700 सुरक्षित लैंडिंग के लिए दोहरे हेड-अप डिस्प्ले और अपने खुद के वाई-फाई सिस्टम के साथ आता है. ये जेट 51,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है और इसमें 19 लोग बैठ सकते हैं. (फोटो- gulfstream.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -