Afghanistan Viral Pics: अमेरिकी विमान में सवार हुए 600 से ज्यादा यात्री, तस्वीरें बयां कर रही अफगानिस्तान की स्थिति
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लोगों के अंदर कैसा डर का माहौल है, इसकी एक तस्वीर सोमवार को काबुल एयरपोर्ट से सामने आई. हजारों की संख्या में अफगानिस्तान से भाग रहे लोगों में किसी तरह 600 से ज्यादा लोग आखिरी क्षणों तक अमेरिकी एयर फोर्स के विमान में सवार होने में कामयाब रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर III की तस्वीर लगातार वायरल हो रही है, जिसमें विमान के फर्श पर सैकड़ों की संख्या में सहमे हुए लोग अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
इनमें महिलाएं और बच्चे भी दिख रहे हैं, लेकिन इनमें से किसी के पास कोई भी सामान नहीं है. इससे साफ है कि तालिबान के डर के आगे वे सभी जान बचाने के लिए अपना सबकुछ छोड़कर जा रहे हैं.
न्यूज़ वेबसाइट डिफेंस वन के मुताबिक, अमेरिकी एयरफोर्स के इस विमान ने कुल 640 अफगान यात्रियों के लेकर उड़ान भरी. ऐसा कहा जाता है कि सी-17 में इससे पहले कभी भी इतने लोग सवार नहीं हुए थे.
वेबसाइट ने बताया कि इस विमान ने कतर के लिए उड़ान भरी, जहां अफगानिस्तान के यात्री उतरे.
तालिबान की तरफ से रविवार को काबुल को अपने नियंत्रण में लेने के एक दिन बाद सोमवार को अमेरिकी वायुसेना के विमान को एयरपोर्ट पर टेकऑफ करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि काफी संख्या में लोग भागने के लिए बेताब थे.
वहां से भीड़ को हटाने और सी-17 विमान को टेकऑफ कराने के लिए दो अपाचे हेलीकॉप्टर काफी कम दूरी पर उड़ते हुए दिख रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -