9/11 Attack: अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में घुस गए थे प्लेन, हर तरफ था दहशत का माहौल- देखें तस्वीरें
अलकायदा ने आज ही के दिन 21 साल पहले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को अपना निशाना बनाते हुए हाइजैक किए विमार बिल्डिंग में क्रैश कर दिए थे. इस हमले में करीब 3 हजार लोगों की मौत हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवक्त सुबह 8.30 का था जब 45 मिनट के अंदर न्यूयॉर्क की शान मानी जाने वाली 110 मंजिला इमारत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हाइजैक विमान क्रैश हुए और ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई.
अलकायदा ने इस हमले को अंजाम देने के लिए 4 यात्री विमान अगवा किए थे. दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर टकराए तो वहीं तीसरा विमान पेंटागन और चौथा विमान एक खेत में क्रैश हुआ था.
सुबह 8.46 बजे आतंकियों ने अमेरिकी विमान संख्या 11 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टावर से टकराकर तबाही मचाई. सुबह 9.03 बजे आतंकियों ने अगवा फ्लाइट संख्या 175 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साउथ टावर से टकरा दिया.
आतंकियों ने करीब 10.03 बजे के करीब तीसरे विमान को अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन में टकरा दिया था.
इस आतंकी हमले में 2974 लोगों की जान चली गई थी. भयावह घटना को अंजाम देने वाले 19 आतंकियों की भी मौत हुई थी.
इस आतंकी हमले में 2974 लोगों की जान चली गई थी. भयावह घटना को अंजाम देने वाले 19 आतंकियों की भी मौत हुई थी.
आतंकी हमले के 10 साल बाद, यानी 2011 में अमेरिकी सैनिकों ने ओसामा बिन लादेन को जिंदा पकड़ा और उसे गोली मार ढेर कर दिया. ओसामा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से केवल 60 किलोमीटर की दूरी पर मिला जिसे वहीं पर खत्म कर दिया गया.
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की पुष्टि खुद बराक ओबामा ने की थी. ओसामा की मारे जाने की खबर के बाद देश भर में खुशी का माहौल देखने को मिला था.
अमेरिकी प्रेसिंडेट हाउस के बाहर हज़ारों की संख्या में लोग ने इकठ्ठा होकर अपनी खुशी जाहिर की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -