Pompeo Is Wrong On Sushma Swaraj: सुषमा स्वराज को लेकर US के पूर्व विदेश मंत्री पोम्पियो के बयान पर भड़के पाकिस्तान के अब्दुल बासित
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपनी किताब ‘Never Give an Inch: Fighting for the America I Love’ में भारत की विदेश मंत्री रही स्वर्गीय सुषमा स्वराज को लेकर अपमानजनक बातें लिखी हैं. (फोटो-Getty)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App59 साल के पोम्पिओ ने अपनी किताब में लिखा है, “भारत की तरफ से मेरी समकक्ष यानी सुषमा स्वराज भारतीय विदेश नीति टीम में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक खिलाड़ी नहीं थीं. इसकी जगह मैंने पीएम मोदी के नजदीकी और विश्वासपात्र रहे एनएसए अजीत डोभाल के साथ सहजता से काम किया.” (फोटो-https://twitter.com/SecPompeo)
माइक पोम्पियो के स्वर्गीय सुषमा के महत्वपूर्ण राजनीतिक शख्सियत' के तौर पर न देखे जाने वाले बयान पर पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने कहा कि पोम्पियो का सुषमा स्वराज पर दिया बयान गलत है. (फोटो- twitter.com/abasitpak1)
पाकिस्तान के पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज पर माइक पोम्पिओ की टिप्पणी पर कहा, मैं सुषमा स्वराज से कई बार मिल चुका हूं और वह एक महान राष्ट्रवादी और शानदार वक्ता थीं. (फोटो-Getty)
पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित ने साफ लफ्जों में कहा कि पोम्पियो ने पूर्व भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बारे में जो कहा उससे वह सहमत नहीं हैं. (फोटो-https://twitter.com/SecPompeo)
अपने यूट्यूब चैनल में अब्दुल बासित ने कहा, स्वर्गीय सुषमा स्वराज पर ऐसा कुछ कहना माइक पोम्पिओ को शोभा नहीं देता. मैं सुषमा स्वराज से कई बार मिला.(फोटो- twitter.com/abasitpak1)
पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित ने कहा कि सुषमा स्वराज महान राष्ट्रवादी होने के साथ ही संसद में मजबूत वक्ता रही थीं. उनका बौद्धिक स्तर भी बेहतरीन था. (फोटो-https://twitter.com/SecPompeo)
पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित बोले कि इस तरह की टिप्पणियों के बारे में माइक पोम्पिओ ने खुद ही खुलासा किया. उन्होंने हामिद करजई और अशरफ गनी के बारे में भी ऐसी ही बातें कहीं.आप उनकी राजनीति से सहमत नहीं हो सकते, लेकिन नाम लेकर इस तरह की बातें करना खेदजनक है. (फोटो-Getty)
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी माइक पोम्पियो के भारतीय विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज को लेकर दिए बयान पर खासे नाराज हुए और इसका सटीक जवाब उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि पोम्पियो का बयान निंदनीय है. (फोटो-Getty)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -