Abu Dhabi Hindu Temple: UAE और भारत के सबंधों की पताका फहरा रहा अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर, देखें खूबसूरत तस्वीरें
संयुक्त अरब अमीरात में बने हिंदू मंदिर को करीब 700 करोड़ की लागत से गुलाबी बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बनाया गया है. 14 फरवरी को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन से पहले मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर का निर्माण करने वाली BAPS स्वामीनारायण संस्था ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के लोगों और यहां के नेताओं के खुलेपन और समावेशी विचार की वजह से मंदिर का निर्माण हो सका है. BAPS के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने बुधवार को मंदिर स्थल पर कहा, सद्भाव और सहिष्णुता इस राष्ट्र की आत्मा है.
स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने कहा कि मंदिर शांति को बढ़ावा देगा और संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच घनिष्ठ संबंधों का भी प्रतीक होगा. स्वामी ने बताया कि पीएम मोदी की उपस्थिति में 2018 में अमीरात के प्रिंस के सामने दो योजनाएं सामने रखी गई थी. इस दौरान वे धीरे से मुस्कुराए और कहा, 'हे स्वामी, यदि आप मंदिर बना रहे हैं तो यह एक मंदिर जैसा दिखना चाहिए,''
संयुक्त अरब अमीरात के अबू मुरीखा क्षेत्र में यह मंदिर मूल रूप से 5.4 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है, जिसे बाद में सामुदायिक हॉल और पार्किंग क्षेत्रों को शामिल करने के लिए 11 हेक्टेयर तक बढ़ा दिया गया. इसमें सभी मूर्तियां हाथ से बनाई गई हैं.
भारत के अयोध्या में निर्मित राम मंदिर की तरह ही इस मंदिर में भी लोहे और स्टील का उपयोग नहीं किया गया है. उद्घाटन से दो सप्ताह पहले मुख्य मंदिर स्थल से क्रेन और भारी मशीनरी हटा दी गई है. मंदिर की दीवारों और खंभो पर देवी-देवताओं की मूर्तियों की नक्काशी की गई है.
फरवरी में मंदिर देखने के लिए हजारों विदेशी पर्यटकों के यूएई जाने के कारण अधिकारियों ने संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों को 1 मार्च से मंदिर में आने के लिए कहा है. 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मंदिर स्थल पर एक सप्ताह तक उत्सव होंगे. इस दौरान अनुष्ठान किए जाएंगे साथ ही सद्भाव और शांति पर बातचीत होगी.
BAPS हिंदू मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है, मंदिर में 40 हजार घन मीटर संगमरमर और 180 हजार घन मीटर बलुआ पत्थर का प्रयोग किया गया है. मंदिर का डिजाइन वैदिक वास्तुकला और मूर्तियों से प्रेरित है. मंदिर की अपनी वेबसाइट www.mandir.ae भी है. इस वेबसाइट पर क्लिक करके मंदिर के बारे में विवरण जान सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -