एक्सप्लोरर
Abu Dhabi Temple: राजस्थान में हुई पत्थरों पर नक्काशी, प्रिंस ने दान दी जमीन, अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की तस्वीरें आप भी देखें
PM Modi in Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे, जहां पीएम का जोरदार स्वागत किया गया.
![PM Modi in Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे, जहां पीएम का जोरदार स्वागत किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/d87c340d4f26943021e553650428c3341707882474472706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार (14 फरवरी) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. ये मंदिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी काफी बड़ा है. मंदिर को भव्य बनाने के लिए राजस्थान में पत्थरों पर नक्काशी की गई है और मंदिर के लिए प्रिंस ने जमीन दान की.
1/4
![अबू धाबी मंदिर में 7 शिखर हैं, जिनपर अलग अलग देवताओं से जुड़ी कहानियों और प्रतीकों को दर्शाया गया है, लेकिन 7 अंक का एक और महत्व है. दरअसल, UAE 7 अमीरात यानी 7 रियासतों से मिलकर बना है. भारत और UAE की संस्कृतियों का संगम दिखाने के लिए मंदिर में 7 मीनारें बनाई गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/314b7b0ae389794b3911f1b4861af9a7184c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अबू धाबी मंदिर में 7 शिखर हैं, जिनपर अलग अलग देवताओं से जुड़ी कहानियों और प्रतीकों को दर्शाया गया है, लेकिन 7 अंक का एक और महत्व है. दरअसल, UAE 7 अमीरात यानी 7 रियासतों से मिलकर बना है. भारत और UAE की संस्कृतियों का संगम दिखाने के लिए मंदिर में 7 मीनारें बनाई गई हैं.
2/4
![यूएई में मंदिर बनाने की पहली कोशिश साल 1997 में की गई थी, जब स्वामी नारायण संस्था के प्रमुख ने UAE का दौरा किया था. इस प्रयास को अंजाम तक पहुंचाने में नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी भूमिका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/7a670f8039ae45a253bc8f284eb77bb43aff9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूएई में मंदिर बनाने की पहली कोशिश साल 1997 में की गई थी, जब स्वामी नारायण संस्था के प्रमुख ने UAE का दौरा किया था. इस प्रयास को अंजाम तक पहुंचाने में नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी भूमिका है.
3/4
![16 अगस्त 2015 को पहली बार नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री यूएई का दौरा किया था. पीएम मोदी से पहले 1981 में इंदिरा गांधी ने यूएई का दौरा किया था..यानी 34 सालों तक भारत का कोई पीएम यूएई नहीं गया. नरेंद्र मोदी की ये रिकॉर्ड सातवीं यूएई यात्रा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/16b4f7415529e1013d3cb165c58b1f83da11c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
16 अगस्त 2015 को पहली बार नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री यूएई का दौरा किया था. पीएम मोदी से पहले 1981 में इंदिरा गांधी ने यूएई का दौरा किया था..यानी 34 सालों तक भारत का कोई पीएम यूएई नहीं गया. नरेंद्र मोदी की ये रिकॉर्ड सातवीं यूएई यात्रा है.
4/4
![2021-22 के आंकड़े बताते हैं कि चीन और अमेरिका के बाद यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. 2022 में यूएई में रहने वाले भारतीयों ने 20 अरब डॉलर कमाकर भारत भेजे थे. यूएई 2019 में पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ज़ायेद' से सम्मानित कर चुका है, तो मोदी ने भी प्रोटोकॉल तोड़ कर 2017 के रिपब्लिड डे परेड में मोहम्मद बिन ज़ायद अल-नाह्यान को चीफ गेस्ट बनाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/fb7b51ad653bb273153fe206e95aa3bae34a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2021-22 के आंकड़े बताते हैं कि चीन और अमेरिका के बाद यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. 2022 में यूएई में रहने वाले भारतीयों ने 20 अरब डॉलर कमाकर भारत भेजे थे. यूएई 2019 में पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ज़ायेद' से सम्मानित कर चुका है, तो मोदी ने भी प्रोटोकॉल तोड़ कर 2017 के रिपब्लिड डे परेड में मोहम्मद बिन ज़ायद अल-नाह्यान को चीफ गेस्ट बनाया था.
Published at : 14 Feb 2024 09:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)