Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तालिबान से लोहा लेने के लिए पंजशीर घाटी में इकट्ठा हुए हजारों लड़ाके- Pics
अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी क्षेत्र में जमा तालिबान विरोधी ताकतों ने कहा कि समूह का इरादा किसी भी तरह के युद्ध और संघर्ष शुरू होने से पहले शांति और बातचीत जारी रखने का है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट ऑफ अफगानिस्तान के अली नाजारी ने कहा कि प्रसिद्ध तालिबान विरोधी नेता अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के नेतृत्व में हजारों लड़ाके इस क्षेत्र में एकत्र हुए हैं.
नाजारी ने तालिबान से 'गंभीर' वार्ता में प्रवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि मसूद की सेना 'प्रतिरोध के लिए तैयार' है.
उन्होंने कहा- अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा का मानना है कि किसी भी स्थायी शांति के लिए, हमें अफगानिस्तान की अंतर्निहित समस्याओं का समाधान करना होगा.
उन्होंने कहा-हम उसी पैटर्न को जारी नहीं रख सकते हैं जो हम देश में पिछले 40 वर्षों या 100 वर्षों या 200 वर्षों से देख रहे हैं. देश में सबसे बड़ी समस्या केंद्रीकृत राजनीतिक व्यवस्था है.
उन्होंने आगे कहा, अफगानिस्तान जातीय अल्पसंख्यकों से बना देश है. यह एक बहु-सांस्कृतिक राष्ट्र है. इसे सत्ता के बंटवारे की जरूरत है, एक ऐसा सत्ता बंटवारे का सौदा, जहां हर कोई खुद को सत्ता में देख सके. अगर एक राजनीतिक ताकत, चाहे वह कोई भी हो, जहां से भी आती है, अगर वे राजनीति पर हावी होने की कोशिश करते हैं तो यह सिर्फ आंतरिक युद्ध की स्थिति और वर्तमान संघर्ष की निरंतरता पैदा करेगा.
पिछले हफ्ते वाशिंगटन पोस्ट के लिए एक लेख में, अहमद मसूद ने अफगान स्वतंत्रता के अंतिम गढ़ के रूप में पंजशीर की रक्षा करने का वचन दिया था और पश्चिमी देशों से उनकी सहायता करने का आह्वान किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -