एक्सप्लोरर
Kabul Airport Blast: काबुल एयरपोर्ट के पास दो बड़े आत्मघाती धमाके, चारों तरफ मची चीख-पुकार, तस्वीरों में देखें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/7e4b4ac034f4dc039ea5d87cea8c577d_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
KB-1
1/7
![काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरूवार की शाम को दो बड़े धमाके हुए हैं. इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं. पहला धमाका एयरपोर्ट के पूर्वी गेट पर हुआ जबकि दूसरा धमाका बैरन होटल के पास हुआ. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इस विस्फोट की पुष्टि की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/276e0678c6243a1b251f1a13b2bfbc967ea4d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरूवार की शाम को दो बड़े धमाके हुए हैं. इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं. पहला धमाका एयरपोर्ट के पूर्वी गेट पर हुआ जबकि दूसरा धमाका बैरन होटल के पास हुआ. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इस विस्फोट की पुष्टि की है.
2/7
![अमेरिका रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, हम ये कंफर्म कर सकते हैं कि आबे गेट पर धमाका हुआ है. इसकी वजह से अमेरिकी और अन्य नागरिक हताहत हुए हैं. हम यह भी कंफर्म कर सकते हैं कि एक और धमाका बेरन होटल के नजदीक हुआ है. आबे गेट और बेरन होटल के बीच की दूरी कम है. हम अपडेट देना जारी रखेंगे.'' हालांकि, इस हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/f1042c0bc693f066d5e0055479857dfb56253.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेरिका रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, हम ये कंफर्म कर सकते हैं कि आबे गेट पर धमाका हुआ है. इसकी वजह से अमेरिकी और अन्य नागरिक हताहत हुए हैं. हम यह भी कंफर्म कर सकते हैं कि एक और धमाका बेरन होटल के नजदीक हुआ है. आबे गेट और बेरन होटल के बीच की दूरी कम है. हम अपडेट देना जारी रखेंगे.'' हालांकि, इस हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
3/7
![बता दें कि हमले को लेकर ब्रिटेन की इंटेलीजेंस ने आगाह किया था. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जेम्स हिप्पी ने कहा था कि ये ऐसा खतरा है जिसकी डीटेल मैं आपको नहीं दे सकता हूं लेकिन ये खतरा बहुत नजदीक है, बहुत विश्वसनीय और बहुत घातक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/e2d8c350aab244827d5b85ec67d6949bc8d3d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि हमले को लेकर ब्रिटेन की इंटेलीजेंस ने आगाह किया था. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जेम्स हिप्पी ने कहा था कि ये ऐसा खतरा है जिसकी डीटेल मैं आपको नहीं दे सकता हूं लेकिन ये खतरा बहुत नजदीक है, बहुत विश्वसनीय और बहुत घातक है.
4/7
![इंटेलिटेंस इनपुट में ये कहा जा रहा था कि आईएसआईएस की तरफ से हमला किया जा सकता है. वहीं हमले से कुछ घंटे पहले अफगानिस्तान में अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत रॉस विल्सन ने कहा था कि काबुल हवाईअड्डे पर सुरक्षा संबंधी खतरा है जिसकी वजह से विदेश विभाग को अमेरिकियों से संबंधित हवाईअड्डे की परिधि से दूर रहने का आग्रह करना पड़ा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/2169b422d2c97d820e4391ae55e20e25797ef.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंटेलिटेंस इनपुट में ये कहा जा रहा था कि आईएसआईएस की तरफ से हमला किया जा सकता है. वहीं हमले से कुछ घंटे पहले अफगानिस्तान में अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत रॉस विल्सन ने कहा था कि काबुल हवाईअड्डे पर सुरक्षा संबंधी खतरा है जिसकी वजह से विदेश विभाग को अमेरिकियों से संबंधित हवाईअड्डे की परिधि से दूर रहने का आग्रह करना पड़ा है.
5/7
![विल्सन ने काबुल से एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि वह खतरे और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में विशिष्ट जानकारी के बारे में चर्चा नहीं कर सकते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/3c9008650451af8c9e6aec0a3c525cf17d21f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विल्सन ने काबुल से एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि वह खतरे और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में विशिष्ट जानकारी के बारे में चर्चा नहीं कर सकते.
6/7
![बता दें कि पिछले दिनों तालिबान ने पंजशीर के अलावा पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद से हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं. यही नहीं तालिबान के शासन के खौफ से लोग 31 अगस्त से पहले अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं. पिछले कई दिनों से लोग एयरपोर्ट पर जमे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/10c2eb88568f8d32e7ccc47b21d62b448661f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि पिछले दिनों तालिबान ने पंजशीर के अलावा पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद से हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं. यही नहीं तालिबान के शासन के खौफ से लोग 31 अगस्त से पहले अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं. पिछले कई दिनों से लोग एयरपोर्ट पर जमे हैं.
7/7
![एक अफगानिस्तानी व्यक्ति ने कहा कि काबुल हवाईअड्डे के एक द्वार के बाहर इंतजार कर रही भीड़ के बीच हुए धमाके के बाद उसे कुछ लोग मृत या घायल नजर आए. अब तक हताहतों के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. घटनास्थल के पास मौजूद आदम खान ने कहा कि धमाके के बाद कुछ लोग मृत और घायल नजर आ रहे थे तथा कुछ लोगों के अंगभंग हो गए थे. उसने बताया कि वह गुरूवार को हुए धमाके से करीब 30 मीटर दूर था और हवाईअड्डे के बाहर इंतजार कर रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/c27086a211100c7b6321bff7a9344ba0cf2fd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक अफगानिस्तानी व्यक्ति ने कहा कि काबुल हवाईअड्डे के एक द्वार के बाहर इंतजार कर रही भीड़ के बीच हुए धमाके के बाद उसे कुछ लोग मृत या घायल नजर आए. अब तक हताहतों के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. घटनास्थल के पास मौजूद आदम खान ने कहा कि धमाके के बाद कुछ लोग मृत और घायल नजर आ रहे थे तथा कुछ लोगों के अंगभंग हो गए थे. उसने बताया कि वह गुरूवार को हुए धमाके से करीब 30 मीटर दूर था और हवाईअड्डे के बाहर इंतजार कर रहा था.
Published at : 26 Aug 2021 08:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion