Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ऐसा लग रहा था कि जैसे हम डरावनी फिल्म देख रहे हों', US आर्मी के अधिकारियों ने बताए काबुल में बिताए अंतिम दिन के अनुभव
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से अमेरिकी की वापसी की प्रक्रिया 31 अगस्त को पूरी हो चुकी है. लेकिन इस मिशन के अंतिम दिन के मंजर अब भी अमेरिकी सेना के पायलटों और चालक दल के सदस्यों के जेहन में ताजा हैं. इस मिशन के तहत उड़ान भरने वाले अंतिम विमान के चालक दल के सदस्य बताते हैं कि उस दिन आकाश आतिशबाजी और छिटपुट गोलीबारी से जगमगा रहा था और हवाई क्षेत्र हवाई जहाजों के मलबे और नष्ट किए गए उपकरणों से अटा पड़ा था. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के अंतिम दिन 31 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पांच अंतिम सी-17 विमान कतार में खड़े थे, जिनके जरिये अमेरिका को अमेरिकी और अफगान नागरिकों को देश से निकालना था. मिशन के अंतिम घंटो के दौरान रनवे पर इन विमानों की हिफाजत के लिये कोई रॉकेट रक्षा प्रणाली नहीं थी. साथ हवाई अड्डे के नियंत्रण केंद्र (एटीसी) पर इन विमानों को निर्देश देने वाला भी कोई नहीं था. (फाइल फोटो)
वायु सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल ब्रैडन कोलमैन उस मंजर को भयावह बताते हुए कहते हैं कि “सर्वनाश जैसा मंजर” था. कोलमैन अपने विमान की सुरक्षा के प्रभारी थे. उन्होंने कहा, ''ऐसा लग रहा था, जैसे हम कोई डरावनी फिल्म देख रहे हों. जहां सारे विमान हवाईअड्डे पर नष्ट नजर आ रहे थे. एक विमान था जो पूरी तरह जला हुआ था.'' (फाइल फोटो)
काबुल हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले अमेरिकी वायुसेना के अंतिम विमान के चालक दल के सदस्यों ने बुधवार को एसोसिएटिड प्रेस को दिए साक्षात्कार में उस दिन के अपने अनुभवों को साझा किया. (फाइल फोटो)
पांच विमानों में सबसे अंत में उड़ान भरने वाले एमओओएसई81 विमान की पायलट एयरफोर्स कैप्टन किरबी वेडान ने कहा, ''मैं निश्चित रूप से बहुत तनाव में थी. हम बस यही चाह रहे थे कि सबकुछ ठीक रहे और हम उड़ान भरकर यहां से सही-सलामत रवाना हो जाएं.'' (फाइल फोटो)
उन्होंने कहा कि हमारे विमान हवाई अड्डे के उस क्षेत्र में खड़े थे, जहां पर पहले हमला हुआ था. रात के समय एक बार आम नागरिकों का एक समूह वायु क्षेत्र में आकर विमान में चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन विमान की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने उन्हें रोक दिया. (फाइल फोटो)
इलिनोइस में स्कॉट एयर फ़ोर्स बेस से, एयर मोबिलिटी कमांड के कमांडर जनरल जैकलीन वैन ओवोस्ट इस मिशन की निगरानी कर रहे थे. वह हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों के संपर्क में थे. (फाइल फोटो)
अमेरिकी सेना के 82वें एयरबोर्न डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू अंतिम सी-17 विमान में सवार होने वाले आखिरी सैनिक थे. वह निकासी मिशन के लिए सुरक्षा के प्रभारी थे. विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्होंने संदेश भेजा, 'शाबाश, हमें आप सभी पर गर्व है.' (फाइल फोटो)
बता दें कि 15 अगस्त को तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था और समझौतों के मुताबिक, अमेरिकी सेना 31 अगस्त से पहले अफगानिस्तान छोड़कर चली गई. इसके फौरन बाद तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर भी कब्जा जमा लिया. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -