चीन और पाक के राजदूत से मिले अफगानिस्तान के विदेश मंत्री, कहा- हम US से भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं लेकिन...
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के गठन के बाद दुनिया के देशों ने आतंकवादी घटना में बढ़ोतरी की आशंका जताई है. इस बीच मंगलवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा कि नई तालिबान सरकार आतंकवादियों को दूसरों पर हमला करने के लिए उसके क्षेत्र का उपयोग करने से रोकेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमीर खान मुत्तकी ने मंगलवार को चीन और पाकिस्तान के राजदूत से भी अलग-अलग मुलाकात की. तुलु न्यूज़ के मुताबिक, अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यू ने मुत्तकी से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा कि चीन ने मानवीयता सहायता के तौर पर 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) डॉलर का वादा किया है. इसके साथ ही चीन ने अफगानिस्तान के लिए लगातार मदद का भी भरोसा दिया है.
इसके बाद मुत्तकी से पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान ने मुलाकात की. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की. तोरखम और स्पिन बोल्डक में सुगम यात्रा और पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा की.
अमीर खान मुत्तकी ने इन मुलाकातों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला संवाददाता सम्मेलन था. इस दौरान जब पत्रकारों ने विदेश मंत्री से चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की इजाजत किसी भी देश को नहीं दी जा सकती है.
अफगानिस्तान के साथ विदेशी संबंधों पर मुत्तकी ने कहा कि तालिबान अमेरिका समेत दुनिया के देशों के साथ अच्छे द्विपक्षीय संबंध रखना चाहता है. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि वे अफगानिस्तान पर दबाव न डालें क्योंकि दबाव काम नहीं करता है और न ही अफगानिस्तान और न ही दुनिया के देशों को इससे फायदा होगा.
मुत्तकी ने अफगानिस्तान की संपत्ति फ्रीज किए जाने को लेकर कहा कि मानवीय मुद्दों को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, हमने अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान छोड़ने के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान किया, लेकिन हमें धन्यवाद देने के बजाय अमेरिका ने अफगानिस्तान की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -