Afghanistan Crisis: भारत से संबंधों को लेकर क्या बोला तालिबान? जानें
Afghanistan Crisis: तालिबान ने कहा है कि वह भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है. साथ ही कहा कि अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतालिबान के प्रवक्ता जुबिउल्लाह मुजाहिद ने यह भी कहा कि समूह जिसके हाथ में अब अफगानिस्तान की बागडोर है वह भारत को क्षेत्र में एक अहम हिस्सा मानता है.
पाकिस्तान के एआरवाई समाचार चैनल ने बुधवार को मुजाहिद के हवाले से कहा, ‘‘हम क्षेत्र के एक अहम हिस्से भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. हमारी आकांक्षा है कि भारत अफगान लोगों के हितों के अनुरूप अपनी नीति तैयार करे.’’
अफगानिस्तान में ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ और ‘इस्लामिक स्टेट’ के पुन: सिर उठाने की आशंका से जुड़े सवाल के जवाब में मुजाहिद ने कहा, ‘‘हमने पहले भी कहा है कि हम अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी अन्य देश के खिलाफ नहीं करने देंगे. हमारी नीति बिलकुल स्पष्ट है.’’
चैनल के मुताबिक मुजाहिद का यह कहना था कि पाकिस्तान और भारत को लंबित मुद्दों का समाधान निकालने के लिए एक साथ बैठना होगा क्योंकि ये दोनों पड़ोसी हैं और उनके हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
अमेरिकी सैनिकों की वापसी से दो सप्ताह पहले, 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. हालांकि अभी सरकार का गठन नहीं हुआ है. तालिबान के कब्जे के बाद हजारों हजार की संख्या में लोग अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं. अभी भी एयरपोर्ट के अंदर और बाहर लोग अफगानिस्तान किसी भी तरह छोड़ने के लिए जुटे हैं. भारत समेत कई देश अपने नागरिकों और राजनयिकों को वापस बुला चुका है. बचे नागरिकों को वापस लाने की कोशिश हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -