एक्सप्लोरर
Taliban war on drugs: नशेड़ियों के खिलाफ तालिबान की मुहिम, ऐसे कर रहा इलाज- Pics

Taliban war on drugs
1/7

अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान अपनी छवि को सुधारने में जुटा है. उसने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. नशीली दवाओं के खिलाफ जंग के तहत, राजधानी काबुल में नशा करने वाले सैकड़ों लोगों को रेड के दौरान पकड़ा गया है. नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए इन्हें 45 दिन अस्पताल में रखा जाएगा.
2/7

न्यूज एजेंसी AFP की ओर से तालिबान की इस कार्रवाई की कुछ फोटो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि तालिबान के एक लड़ाके ने एक नशेड़ी को पकड़ा और उसे अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.
3/7

इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में तीन आदमी नशा करते दिखे रहे हैं. इनके साथ में लाइटर और सिगरेट है. फोटो में एक आदमी अपना चेहरा नीचे झुकाया हुआ है. वहीं, एक शख्स सामने की ओर देख रहा है.
4/7

एक अन्य तस्वीर में एक नाई शख्स का बाल काटते हुए दिख रहा है. जहां पर ये तस्वीर ली गई है वहां पर कुछ और लोगों के भी बाल काटे जा रहे हैं. इन सभी को गंजा किया जा रहा है.
5/7

इन सभी नशेड़ियों को पकड़ने के बाद इनके बाल काटे गए और एक जैसा वस्त्र दिया गया. गंजा करने के बाद इन्हें पहनने को हरे रंग का कुर्ता और पजामा दिया गया.
6/7

इन तस्वीरों से तालिबान अपनी नई छवि पेश कर रहा है. हालांकि अपनी क्रुरता के लिए मशहूर तालिबान ने इन नशेड़ियों को पीटा भी और शांत रहने के लिए कहा. कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने तालिबान की इस कार्रवाई का स्वागत किया. उनका कहना है कि नशे के आदि इन लोगों को तालिबान शासन के अनुकूल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
7/7

एक उपचार सुविधा में काम कर रहे डॉ फजलराबी मेयर ने कहा कि हम अब लोकतंत्र में नहीं हैं, यह तानाशाही है और बल प्रयोग ही इन लोगों के इलाज का एकमात्र तरीका है. वह विशेष रूप से हेरोइन और मेथी के आदी अफगानों का जिक्र कर रहे थे. डॉक्टरों ने कहा कि 15 अगस्त को तालिबान के सत्ता में आने के तुरंत बाद, तालिबान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें नशे की समस्या को सख्ती से नियंत्रित करना शामिल था. (All Photo Credit-AFP)
Published at : 19 Oct 2021 01:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion