पड़ोस में था छोरा, देश में मचा ढिंढोरा! घर से चंद कदम की दूरी पर कैद था लापता व्यक्ति, 26 साल बाद मिला
देश के न्याय मंत्रालय की ओर से मंगलवार (14 मई, 2024) को बताया गया कि 26 साल से लापता शख्स पड़ोस के घर (कुछ मिनटों की पैदल दूरी पर) में मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाचार एजेंसी 'एएफपी' की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की पहचान ओमर बी (Omar B.) के रूप में की गई है. वह अब 45 साल का हो चुका है.
ओमर बी की उम्र जब 19 साल थी तब सिविल वॉर के दौरान वह साल 1998 में अचानक गायब हो गया था. घर वालों को तब लगा था कि उसे किडनैप कर लिया गया है या फिर मार दिया गया है.
पीड़ित को घर के पास ही एक व्यक्ति ने कैद कर लिया था. हाल ही में आरोपी (नगर निगम में 61 साल का डोरमैन) के भाई ने सोशल मीडिया पर मदद (भाई से विवाद के बाद) मांगी थी, जिसके बाद ओमर बी का पता चल पाया.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मामले के भंडाफोड़ पर आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसे हिरासत में ले लिया गया है.
ओमर बी की स्थिति से जुड़ा अपडेट देते हुए मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया कि फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और पीड़ित को मेडिकल और साइकोलॉजिकल (मनोवैज्ञानिक) सहायता दी जा रही है.
यह पूरा मामला अफ्रीकी देश अल्जीरिया (आधिकारिक नाम- पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ अल्जीरिया) का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -